दो दिन से बिना नहाए-धोए लंदन एयरपोर्ट पर फंसी हैं सना खान, पहनने को कपड़े नहीं

सना खान टेलीविजन और शोबिज में एक फेमस चेहरा और नाम हैं। पूर्व एक्ट्रेस स्क्रीन और इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन अपने फैंस से दूर नहीं हैं। वह ‘बिग बॉस 6’ के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं। सना खान ने इस साल अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। दोनों इस नए फेज को खुशी से एंजॉय कर रहे हैं और अपने नन्हे-मुन्ने के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। अब, सना हाल ही में अपने परिवार के साथ लंदन रवाना हुईं। लेकिन, वहां उनका सामान गायब हो गया। सना ने इसके बारे में एक वीडियो शेयर किया है।

14 सितंबर को ‘बिग बॉस 6’ की एक्स कंटेस्टेंट Sana Khan और उनके पति लंदन पहुंचे। दो दिन बाद भी उन्हें अभी तक अपना सामान नहीं मिला है। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आपबीती बताते हुए एक स्टोरी अपलोड की। उन्होंने शेयर किया, ‘कल लंदन पहुंचना है और पहले ही 2 घंटे देर हो चुकी है। रात की फ्लाइट थी, जो 2 बजे की थी। फिर हम आये और हमें अपना सामान नहीं मिला। बेशक हम बैगेज काउंटर पर गए। हमने पूछा, ‘बैग क्यों नहीं आए?’ काउंटर पर कोई नहीं था, उन्होंने कहा ग्राउंड फ्लोर पर जाओ, कुछ नहीं हुआ, फिर उन्होंने कहा सेकेंड फ्लोर पर जाओ, फिर हमें पता चला कि बैग नहीं चढ़े फ्लाइट पे क्योंकि यह कनेक्टिंग फ्लाइट थी। आज हमारी लंदन के 2-3 दिन बर्बाद हो गए।’

एयरपोर्ट पर फंसीं सना खान
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं, और जाहिर तौर पर जब हमारा एक बच्चा है, तो उसके दिन के 5 तो कपड़े होते हैं, 10 डायपर होते हैं, जो अभी हमारे पास नहीं हैं। हमें खरीदना होगा, जो सिरदर्द है। हम यहां वलीमा के लिए आए थे, लेकिन हमें लंदन में रहना पड़ा।’ उन्होंने एयरलाइंस को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया इस पर गौर करें।’ उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने दो दिनों से अपने कपड़े नहीं बदले हैं और अभी भी एयरपोर्ट पर अपने सामान का इंतजार कर रही हैं।

दी पल-पल की खबर
उन्होंने पहले दिन से लेकर एक-एक मिनट तक हर अपडेट शेयर करते हुए ट्वीट्स की एक सीरीज भी पोस्ट की। अपने हालिया ट्वीट में उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटीज को टैग किया और अपना सामान रिलीज करने को कहा।

About bheldn

Check Also

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत की इज्जत के उड़ा दिए चिथड़े, बोलीं- वो गटर माउथ, मर्दों में दिलचस्पी नहीं

पिछले काफी समय से राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के बीच खूब झगड़ा चल …