22.6 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयभारतीय हिंदू, आपकी जगह भारत में है, कनाडा से चले जाओ...खालिस्‍तानी पन्‍नू...

भारतीय हिंदू, आपकी जगह भारत में है, कनाडा से चले जाओ…खालिस्‍तानी पन्‍नू ने दी धमकी, जस्टिन ट्रूडो ने साधी चुप्‍पी

Published on

ओटावा

भारत में प्रतिबंधित सिख्‍स फॉर जस्टिस (एसएफजे) जो खालिस्‍तान आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है, उसके मुखिया गुरवंत सिंह पन्‍नू ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को धमकाया है। पन्‍नू ने भारतीय-कनाडाई हिंदुओं को कनाडा छोड़कर चले जाने के लिए धमकाया है। भारत और कनाडा के बीच खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या को लेकर तनातनी जारी है। पन्‍नू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसे भारत को धमकाते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही उसने 29 अक्‍टूबर के वैंकुवर में जनमत संग्रह के लिए कनाडा में बसे सिखों से वोटिंग करने के लिए कहा है।

खुलेआम धमकाता पन्‍नू
पन्‍नू का वीडियो सुनकर आपको वही दिन याद आ जाएंगे जो सन् 1990 के दशक में कश्‍मीरी पंडितों को देखने पड़े थे। पन्‍नू को भारत ने आतंकी घोषित किया हुआ है। पन्‍नू को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ भारतीय-हिंदू, आपने कनाडा के संविधान का अपमान किया है। आपकी जगह भारत है। कनाडा को छोड़ दो, भारत चले जाओ। खालिस्तान समर्थक सिख हमेशा कनाडा के प्रति वफादार रहे हैं और उन्होंने हमेशा कनाडा का पक्ष लिया है। उन्‍होंने कनाडा के संविधान और कानून का सम्‍मान किया है।’ भारत ने एसएफजे को साल 2019 में बैन कर दिया था।

हिंदुओं से शांति की अपील
इसके बाद पन्‍नू कहता है, ‘अक्‍टूबर 29 को ‘किल इंडिया’ कैंपेन में हिस्‍सा लेने के लिए सभी सिखों को वैंकुवर में रहने की अपील करता हूं। वह वोट करें कि भारत के उच्‍चायुक्‍त संजय वर्मा हरदीप सिंह निज्‍जर के लिए जिम्‍मेदार हैं? ‘ वीडियो के बाद हिंदू मूल की कनाडा की मंत्री अनीता आनंद ने शांति की अपील की है। एक पोस्ट में एक्स पर,आनंद ने कहा कि दक्षिण एशियाई और भारत से आने वाले परिवार, धर्म की परवाह किए बिना, इस भावना को साझा करेंगे कि सोमवार को ट्रूडो के बयान को सुनना मुश्किल था। उन्‍होंने कहा, ‘यह कानूनी प्रक्रिया को जारी रखने का समय है जैसा कि इसे जारी रखा जाना चाहिए। आइए सभी शांत, एकजुट और सहानुभूतिशील रहें।’

ट्रूडो ने ठहराया भारत को दोषी
पन्‍नू का यह वीडियो तब आया है जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्‍जर की हत्‍या के लिए भारत सरकार के एजेंट्स को जिम्‍मेदार ठहराया है। ट्रूडो ने देश की संसद में कहा कि 18 जून को हुई निज्जर की हत्या के बीच ‘संभावित संबंध’ था। इन गंभीर आरोपों के कारण दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिकों को देश से निकाल दिया गया है। भारत ने ट्रूडो के आरोपों के ‘बेतुका’ करार देकर खारिज कर दिया है। इसके बाद ट्रूडो ने जोर देकर कहा कि कनाडा, भारत को उकसाना नहीं चाहता है। दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बहुत बढ़ गया है। कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधि पर भारत की तरफ से हमेशा चिंता जताई गई है।

Latest articles

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

MP Guest Teachers Bharti:मध्य प्रदेश में गेस्ट टीचर्स की बंपर भर्ती 70 हज़ार पदों पर ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू

MP Guest Teachers Bharti: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...