रायबरेली,
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां कुछ लोग एक लड़के और लड़की को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं. लड़की रो-रोकर उनसे गुहार लगा रही है पर आरोपी दोनों को पीटे जा रहे हैं. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तालाश में जुट गई.
यह मामला सरेनी थाने इलाके का है, बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अलग-अलग जातियों के होने की वजह से ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पीटने लगे. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
प्रेमी जोड़े की पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई
गांव वालों ने इनके परिजनों को सूचना दी और मौके पर बुलाया. लड़के और लड़की की पिटाई के मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों को ढूंढकर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लड़का और लड़की काफी डरे हुए हैं.
पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया कि थाना सरेनी से एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें पेड़ से बांधकर लड़के और लड़की को पीटा गया. इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा