18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यSilent City में स्कूटर टैक्सी पर सवार नजर आए राहुल गांधी, इसलिए...

Silent City में स्कूटर टैक्सी पर सवार नजर आए राहुल गांधी, इसलिए की शहर के लोगों की तारीफ

Published on

आइजोल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य मिजोरम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह मंगलवार को राज्य की राजधानी आइजोल में एक दोपहिया वाहन टैक्सी पर पीछे बैठे दिखाई दिए। कांग्रेस नेता ने पूर्वोत्तर राज्य में बहुचर्चित यातायात अनुशासन की तारीफ की और कहा कि यह एक बेहतरीन व्यवस्था है। राहुल गांधी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला से जरकावत क्षेत्र में उनके आवास पर मुलाकात की। राज्य कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष लालरेमरूता रेंथली ने मीडिया को बताया कि ललथनहावला के आवास से लौटते समय वह दोपहिया वाहन टैक्सी पर पीछे बैठे। राहुल गांधी ने राज्य के यातायात शिष्टाचार को देखकर खुशी जाहिर की और कहा कि एक-दूसरे का सम्मान करने की इस संस्कृति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

आइजोल को क्यों कहा जाता है Silent City
इस यातायात अनुशासन ने आइजोल को भारत के ‘साइलेंट सिटी’ या ‘नो हॉन्किंग सिटी’ का खिताब दिलाया है। यहां सभी गाड़ियां अनुशासन के साथ अपनी रो में चलती हैं। नियमों का पालन किया जाता है।

कोई भी वाहन विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों के लिए आरक्षित सड़क के दूसरी ओर ओवरटेक या क्रॉस नहीं करता है। सोमवार को आइजोल पहुंचे राहुल गांधी ने पदयात्रा में हिस्सा लिया इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों ने उनका स्वागत भी किया। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और मिजोरम के सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर हमला बोला।

मंगलवार को राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से बातचीत की और आइजोल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने राज्य के दक्षिणी भाग में लुंगलेई शहर में एक रैली को संबोधित करके अपनी दो दिवसीय यात्रा का समापन किया। लुंगलेई से वह एक हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अगरतला के लिए रवाना हुए और त्रिपुरा की राजधानी से उड़ान भरकर दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...