13.5 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयक्‍या इजरायल से हो गई है चूक? अमेरिकी वॉर्निंग के बाद पीएम...

क्‍या इजरायल से हो गई है चूक? अमेरिकी वॉर्निंग के बाद पीएम मोदी का फिलिस्‍तीन से बात करने का मतलब समझिए

Published on

नई दिल्‍ली

इजरायल और फिलिस्‍तीनी आतंकी समूह के बीच युद्ध जारी है। इसने पूरे मिडिल ईस्‍ट में हलचल पैदा कर दी है। इसमें रुखों में तेजी से बदलाव भी दिख रहा है। 7 अक्‍टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर इस जंग का आगाज किया था। उसके क्रूर आतंकी हमले में सैकड़ों इजरायलियों ने जान गंवाई थी। तब एक तरफ से पूरी दुनिया की सहानुभूति इजरायल पर बरस पड़ी थी। तमाम ग्‍लोबल लीडर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल के साथ एकजुटता दिखाई थी। उन्‍होंने बिना नाम लिए हमास के हमले की कड़ी आलोचना की थी। लेकिन, अब वह सहानुभूति पूरी तरह से इजरायल के साथ नहीं रह गई है। गाजा में अस्‍पताल पर इजरायली हमले के बाद चीजें बदली हैं। इजरायल को अमेरिकी वॉर्निंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलिस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्बास से बात करना इस ओर इशारा करता है। मंगलवार को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल पर इजरायली हमले में करीब 500 लोगों की जान चली गई। यह और बात है कि इजरायल बार-बार कह रहा है कि उसने अस्‍पताल पर हमला नहीं किया।

Trulli

अमेर‍िका ने दी इजरायल को वॉर्निंग
अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले के बाद चीजें तेजी से बदली हैं। इसके पहले तक इजरायल जिस तरह की सहानुभूति की लहर पर सवार था, उसमें बदलाव आ गया है। अमेरिका और भारत के रुख से इसे साफ समझा जा सकता है। अस्‍पताल पर हमले के एक दिन बाद ही यानी बुधवार को इजरायल को अमेरिका ने वॉर्निंग दे डाली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को दो-टूक कहा कि वह उस तरह की गलतियां नहीं करे जो अमेरिका ने 9/11 के दौरान की थीं। इसी के साथ ही अमेरिका ने गाजा और वेस्‍ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर की भी पेशकश की। यह प्रभावित फिलिस्‍तीनियों की मदद के लिए है।

पीएम मोदी ने क‍िया फिलिस्‍तीनी राष्ट्रपति को फोन
फिर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिलिस्‍तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। उन्‍होंने गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना जाहिर की। उन्होंने इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत के लंबे समय से जारी ‘सैद्धांतिक रुख’ को दोहराया। मोदी ने अब्बास के साथ क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर भारत की ‘गंभीर चिंता’ साझा की। प्रधानमंत्री ने अब्बास से कहा कि भारत फिलिस्‍तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। फिलिस्‍तीनी अधिकारियों ने विस्फोट के लिए इजरायल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन, इजरायल ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है। विस्फोट असफल रहे एक फिलिस्‍तीनी रॉकेट के कारण हुआ।

इजरायल पर हमास के हमले के तुरंत बाद दुनिया के तमाम नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी आलोचना की थी। उन्‍होंने मुश्‍किल समय में इजरायल के साथ एकजुटता जाहिर की थी। हालांकि, पीएम ने हमास और फिलिस्‍तीन का नाम नहीं लिया था। बाद में विदेश मंत्रालय ने साफ किया था कि फिलिस्‍तीन पर भारत की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं आया है। भारत हमेशा बातचीत के जरिये आजाद फिलिस्‍तीन का समर्थन करता आया है। हालांकि, वह इजरायल में भी शांति चाहता है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...