हमास की गिरफ्त में 40 इजरायली मासूम बच्चे, IDF ने साझा की तस्वीरें, कहा- हमास का अंत करके ही छोड़ेंगे

नई दिल्ली,

गाजा में लगातार हमले कर रही इजरायली सेना हमास को बेनकाब करके का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में आतंक के अड्डे का खुलासा करने के बाद आईडीएफ ने उन 40 बच्चों की तस्वीरें जारी की हैं, जिनको हमास के आंतकियों ने बंधक बनाया हुआ है. इन बच्चों को 7 अक्टूबरर के दिन नोवा म्युजिक फेस्टिवल पर हमले के बाद बंधक बनाकर आतंकी अपने साथ गाजा ले आए. उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला है. इजरायली सेना ने दुनिया के सामने इन बच्चों की तस्वीरें साझा करके हमास की हकीकत बताई है. इसके साथ ही अपनी कसम भी दोहराई है कि वो गाजा से तब तक नहीं लौटेंगे, जबतक हमास का अंत नहीं हो जाता.

इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है, “जब आपके बच्चे स्कूल में हैं, उस समय हमारे 30 से अधिक बच्चे गाजा में हमास के आतंकवादियों की गिरफ्त में हैं. इन बच्चों के सामने उनके परिजनों की हत्या कर दी गई. उनसे उनकी मासूमियत छीन ली गई. ये आज भी उन वहशी कसाइयों के पास मौजूद हैं. इन बच्चों को आंखों में गौर देखिए. इनकी पीड़ा को समझिए. इन्हें इनके परिजनों के पास होना चाहिए. 44 दिन हो गए. हर दिन, हर मिनट, इनके अपने इनका इंतजार कर रहे हैं. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमास के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. हमारे बच्चों को घर ले आओ. हम गाजा से अपने बच्चों के वापस लिए बगैर वापस नहीं जाएंगे.”

7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज शहर में हमास के 3000 से अधिक आतंकवादियों ने हमला किया था. अचानक हुए इस हमले में जब इजरायली सेना आती आतंकियों ने एक हजार से अधिक लोगों की बर्बरता पूर्वक हत्या कर डाली. हमास ने जमकर कत्लेआम मचाया. इसमें 13 परिवारों के 21 बच्चे अनाथ हो गए. इनमें से कई बच्चों को आतंकी अपने साथ ले गए. इनमें से कई बच्चों के मां-बाप की हत्या हो चुकी है. इजरायल और हमास के बीच चल रही इस जंग में सबसे ज्यादा बेकसूर लोगों ने खोया है. चाहे किबुत्ज हो या फिर नॉर्थ गाजा के शहर, हर जगह आम नागरिक सबसे ज्यादा मारे गए. गाजा में भी बड़ी संख्या में बच्चे यतीम हो गए हैं.

गाजा में हर 10 मिनट में 1 बच्चे की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि गाजा पट्टी में औसतन हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “कहीं भी और कोई भी सुरक्षित नहीं है.” उन्होंने कहा कि गाजा के 36 अस्पतालों में से आधे और दो-तिहाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज नहीं हो रहा है. गाजा में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली घुटने टेक चुकी है. उन्होंने 15 सदस्यीय परिषद को बताया, “अस्पताल के गलियारे घायलों, बीमारों और मरने वालों से भरे हुए हैं. मुर्दाघर भरे हुए हैं. बिना एनेस्थीसिया के सर्जरी की जा रही है. हजारों विस्थापित लोग अस्पतालों में शरण ले रहे हैं. गाजा में औसतन हर 10 मिनट में एक बच्चा मारा जाता है.”

अल-शिफा के नीचे हमास की टेरर टनल
इजरायल सेना ने रविवार को गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा के नीचे हमास के एक सुरंग का वीडियो जारी किया है. उसके मुताबिक, हमास ने पूरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में सैकड़ों किलोमीटर लंबी गुप्त सुरंगों और बंकरों का एक नेटवर्क तैयार किया है. आईडीएफ का दावा है कि हमास ने अल-शिफा अस्पताल परिसर के नीचे 10 मीटर गहरी 55 मीटर लंबी सुरंग बनाई थी. इसमें दो विदेश बंधक छिपाकर रखे गए थे. आईडीएफ के मुताबिक, ‘वीडियो में दिख रहा है कि एक गहरी सीढ़ी सुरंग के मुहाने से प्रवेश द्वार की ओर जाती है. यहां ब्लास्ट-प्रूफ दरवाजा और फायरिंग होल भी है. इस प्रकार के दरवाजे का उपयोग हमास द्वारा इजरायली सुरक्षाबलों को कमांड सेंटरों में आने से रोकने के लिए किया जाता है.”

About bheldn

Check Also

‘मेरा भाई ही मेरा पति भी है…’, महिला ने सोशल मीडिया पर खोले फैमिली के अजीबोगरीब राज

नई दिल्ली, परिवारों में कई ऐसे राज होते हैं जो अगर बाहरी लोगों को मालूम …