नई दिल्ली,
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हालिया अमेरिका दौरा चर्चा में रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी मीटिंग पर सबकी नजरें थीं. इस बीच जिनपिंग ने सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी कारोबारियों के साथ डिनर भी किया. लेकिन इस डिनर में शामिल एक भारतवंशी सुर्खियों में बना हुआ है.
यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल और अमेरिका-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति की मेजबानी में सैन फ्रांसिस्को में 15 नवंबर को एक ग्रैंड डिनर का आयोजन किया गया था. इस डिनर में कई प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ शामिल थे, जिनमें भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम भी थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को में शी जिनपिंग के प्राइवेट डिनर में ऐप्पल के सीईओ टिम कुक, फाइजर के सीईओ अल्बर्ट, सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ, बोइंग के सीईओ स्टेनली डील, ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन, मास्टरकार्ड के मेरिट जेनो शामिल हुए थे. फेडएक्स के सीईओ राज सुब्रमण्यम अकेले भारतवंशी थे, जो इस डिनर में शामिल हुए थे.
इसके बादसे ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि जिनपिंग के डिनर में शिरकत करने वाला यह भारतवंशी कौन है? राज कूरियर फ्रेंचाइजी फेडएक्स कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष हैं. उन्होंने पिछले महीने कंपनी के फाउंडर डब्ल्यू स्मिथ के पद से हटने के बाद यह पद संभाला था.
कौन है राज सुब्रमण्यम?
सुब्रमण्यम 1991 में फेडएक्स से जुड़े थे. उन्हें 2020 में फेडएक्स बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया था. कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष के अलावा कंपनी में उनकी कई और भूमिकाएं भी हैं. वह केरल के पूर्व डीजीपी सी सुब्रमण्यम के बेटे हैं. सी सुब्रमण्यम 1991 से 1993 तक केरल पुलिस के प्रमुख रहे हैं. उनकी मां राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अधिकारी रह चुकी हैं. केरल के पलक्कड़ के रहने वाले राज सुब्रमण्यम 1960 के दशक में तिरुवनंतपुरम शिफ्ट हो गए थे. यहां स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए. उनके बेटे अर्जुन राजेश और भाई राजीव भी फेडएक्स के साथ ही जुड़े हुए हैं