सीएम हेमंत ने ईडी अफसरों के खिलाफ दर्ज कराई ST-SC थाने में FIR, जांच अधिकारियों ने दिल्ली आवास में की थी छापेमारी

रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ एसटी-एससी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हेमंत सोरेन की ओर से रांची ईडी जोनल ऑफिस के पदाधिकारी देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अज्ञात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा कि इन अधिकारियों ने उन्हें और उनके पूरे समुदाय को परेशान और बदनाम करने की कोशिश की।

ईडी अधिकारियों ने छवि खराब करने की कोशिश की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया है कि वे 27 और 28 जनवरी को दिल्ली दौरे पर गए थे। इस दौरान दिल्ली के शांति निकेतन स्थित आवासीय परिसर संख्या 5/1 में रुके। 29 जनवरी को उन्हें जानकारी मिली कि इन सभी ईडी अधिकारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस परिसर में कथित तलाशी ली।

इस कथित तलाशी की उन्हें कोई सूचना नहीं दी। जिन ईडी अधिकारियों की ओर से तलाशी ली गई, उन सभी ने उन्हें 29 या 31 जनवरी को रांची में उपस्थित रहने के लिए कहा था। लेकिन दिल्ली में तलाशी लेकर ईडी अधिकारियों की ओर से मीडिया के माध्यम से तमाशा बनाया गया और आम जनता की नजरों में उनकी छवि को खराब करने और बदनाम करने की कोशिश की गई।

झूठी, दुर्भावनापूर्ण और कष्टप्रद आपराधिक कार्रवाई
हेमंत सोरेन की ओर से कहा गया कि 30 जनवरी को जानकारी मिली कि एक बीएमडब्लयू कार और भारी कैश जब्त करने का दावा किया गया है। इन अधिकारियों ने जानबूझकर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए ऐसा कदम उठाया। इन अधिकारियों ने उनके खिलाफ झूठी, दुर्भावनापूर्ण और कष्टप्रद आपराधिक कार्रवाई की।

About bheldn

Check Also

फर्जी है लॉरेंस! मिलिए अनिल बिश्नोई से, जो है 10000 काले हिरणों का सच्चा रखवाला, 300 शिकारियों के लिए बने काल

नई दिल्ली बात साल 1990 की है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में जंगलों की कटाई और …