11 C
London
Saturday, October 25, 2025
HomeभोपालMP: भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, उमा भारती ने CM...

MP: भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी, उमा भारती ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र

Published on

भोपाल,

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और उमा भारती ने सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखा है. उन्होंने भोपाल में आवारा कुत्तों के आतंक पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने इस पत्र में भोपाल में पिछले दो सप्ताह में कुत्ते के काटने की वजह से हुई दो बच्चों की मौत का मामला उठाया है.

उमा भारती ने पत्र में बताया कि भोपाल में जिन दो बच्चों को कुत्तों ने खा लिया है, उनके परिवार से उन्होंने बात की. उनसे बात करने के बाद यह सामने आया कि वे जिन कंपनियों में निर्माण कार्य कर रहे हैं वह कंपनियां अपने यहां कार्यरत मजदूरों के बच्चों और महिलाओं के संबंध में सरकार की बनाई श्रमिक नीति का स्वयं पालन नहीं कर रही हैं.

उमा ने बताया कि इन मजदूरों के परिवार अत्यधिक साधनहीन परिवार हैं. कंपनी द्वारा सरकार के श्रम कानून के उल्लंघन की बात करते हुए उमा ने लिखा कि जिस प्रकार से निर्माण स्थल पर कार्यरत मजदूर दंपती के 7 माह के बच्चे को कुत्ते खींचकर ले गए और उसे खा लिया, इसे कंपनी की भी आपराधिक लापरवाही माना जाना चाहिए. हमारे देश में गरीबों के जिन्दा बच्चों को कुत्ते खा जाएं, यह हमारे पूरे देश और समाज की व्यवस्था के लिए कलंक है.

पत्र में अपनी बात लिखते हुए उमा भारती ने सीएम से आग्रह किया है कि इस समस्या का एक व्यावहारिक समाधान निकाला जाना चाहिए. उमा ने इस समाधान में अड़चन बनने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी तुरंत कार्रवाई कर नियमानुसार कठोरतम दंड दिए जाने की बात अपने पत्र में लिखी है.

Latest articles

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भेल भोपाल आरआर की बैठक मे डेथ रिलीफ फंड पर चर्चा

भोपालशनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में...

More like this

भेल भोपाल आरआर की बैठक मे डेथ रिलीफ फंड पर चर्चा

भोपालशनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में...

मेयर-इन-कौंसिल ने दी 31 अनुकंपा नियुक्ति को दी मंजूरी छह बिंदुओं में से पांच पर बनी सहमति— महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक, निगम...

भोपाल ।नगर निगम में शुक्रवार को मेयर-इन-कौंसिल की महापौर मालती राय की अध्यक्षता में...