दतिया ,
मध्य प्रदेश के दतिया से एक किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने हथियार के दम पर एक दलित युवक का अपहरण कर लिया. यह घटना सीपरी बाजार थाना इलाके के अंबावाय गांव में हुई. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी. तुरंत ही पुलिस ने हरियाणा से आए चार बदमाशों का पीछा करना शुरू किया और उन्होंने पकड़ लिया. अपहरणकर्ताओं के चुंगल से युवक को भी छुड़वा लिया.
जानकारी के मुताबिक राघवेंद्र पांचाल गांवों में जाकर कैंप लगाकर आयुर्वेदिक दवाएं बेचने का काम करते हैं. शुक्रवार को वह दवा बेचने सीपरी बाजार थाना इलाके के अंबावाय गए हुए थे. यहां कार सवार चार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया.
बदमाशों ने किया दलित युवक का किडनैप
सूचना मिलते ही दतिया पुलिस ने नाकेबंदी की और चारों तरफ नाकेबंदी कर दी. इसके बाद अपहरणकर्ताओं को दबोच राघवेंद्र को उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया. दतिया के एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के पास से खिलौना पिस्तौल बरामद की गई है.
पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर पीड़ित को छुड़वाया
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका राघवेंद्र के मालिक से 15 लाख रुपये का लेनदेन था, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.