18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeखेलबड़ा भाई तूफान तो छोटा बवंडर, पाक पेसर नसीम शाह के छोटे...

बड़ा भाई तूफान तो छोटा बवंडर, पाक पेसर नसीम शाह के छोटे भाई से बचकर रहना ऑस्ट्रेलिया

Published on

बेनोनी

पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह जहां सीनियर स्तर के बल्लेबाजों के लिए दुस्वप्न बनते रहे हैं वहीं अब उनका भाई उबेद भी इसी नक्शेकदम पर चल रहे हैं। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी गेंदों से काफी सतर्क रहेगी। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी जो अपने नौवें फाइनल में छठी ट्रॉफी उठाने की कोशिश में जुटी है।

भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से 2006 में अंडर-19 विश्व कप में आमने सामने हुए थे। उस वक्त भारतीय टीम में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा शामिल थे, लेकिन उन्हें सरफराज अहमद की टीम से फाइनल में हार मिली थी। नसीम के छोटे भाई उबेद शाह इस चरण में विकेट चटकाने में तालिका में संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना माफाका से पीछे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर चार विकेट झटकने के बाद तेज गेंदबाज उबेद ने मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने नई और पुरानी गेंद से मैच के हर चरण में प्रभावित किया और पाकिस्तानी टीम को महत्वपूर्ण मौकों पर वापसी कराने में मदद की। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वह एक कैच छोड़ने की निराशा के बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद शिहाब जेम्स का अहम विकेट झटककर मैच की लय बदलने में सफल रहे जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है तथा उन्हें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी है, लेकिन दोनों का नॉकआउट चरण तक सफर इतना आसान भी नहीं रहा। दोनों टीमों को विपरीत परिस्थितियों में खेलकर चुनौतीपूर्ण दौर से निपटना पड़ा जो सुपर सिक्स मुकाबले में पाकिस्तान के लिए काफी सटीक बैठता है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों में शीर्ष स्तर के तेज गेंदबाज और फिरकी के गेंदबाज भी मौजूद हैं। दोनों के शीर्ष स्तर के बल्लेबाजों ने शानदार फॉर्म दिखाई है, जिससे दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

India vs Bangladesh: रोहित-विराट के फैंस को लगा झटका भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Bangladesh: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ दोनों टीमों...

T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब सिर्फ़...