9.3 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeराजनीति'PM मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए', प्रधानमंत्री की जाति...

‘PM मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए’, प्रधानमंत्री की जाति को लेकर राहुल गांधी का बड़ा हमला

Published on

नई दिल्ली,

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर उनपर हमला बोला है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी जातियों की अनदेखी का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी नहीं बल्कि एक सामान्य जाति से ताल्लुक रखते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अपनी जाति के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं। ओडिशा में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तीसरे और अंतिम दिन झारसुगड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक ऐसे परिवार में पैदा हुए थे जो सामान्य जाति से संबंध रखता था।

राहुल बोले, पीएम जन्म से ओबीसी नहीं
राहुल गांधी ने आगे दावा किया कि पीएम मोदी खुद को ओबीसी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वो तेली समुदाय से आते हैं, जिसे गुजरात में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2000 में ओबीसी सूची में शामिल किया गया था। इसलिए, जन्म से मोदी जी ओबीसी नहीं हैं। राहुल ने कहा कि जब भी कोई बीजेपी कार्यकर्ता आपके पास आए, तो उनसे जरूर कहें कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ये कहकर गुमराह किया कि वो पिछड़े वर्ग से आते हैं। असल में वो पिछड़े वर्ग में पैदा नहीं हुए, बल्कि सामान्य जाति के हैं। ये बात आप हर बीजेपी कार्यकर्ता को बताएं।

‘रोज पहनते हैं नई ड्रेस’
राहुल गांधी ने आगे कहा,’मुझे पता है कि वो (PM मोदी) OBC नहीं हैं, क्योंकि वो किसी OBC को गले नहीं लगाते हैं. वे जाति जनगणना नहीं करवाएंगे, क्योंकि ये OBC है ही नहीं. करोड़ों का सूट पहनते हैं और खुद को गरीब और फकीर कहते हैं. सुबह नई ड्रेस, शाम को नई ड्रेस और रोज नई-नई ड्रेस पहनते हैं और खुद को OBC बोलते हैं.’

‘सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं’
मुझे बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैं इसलिए जानता हूं, क्योंकि वह किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते. वह किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते. वह सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं. इसलिए वह पूरी जिंदगी में जाति आधारित सर्वे नहीं करने देंगे. जाति जनगणना का काम कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी करके दिखाएंगे.

पीएम मोदी ने खुद को कहा था, सबसे बड़ा ओबीसी
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने संसद में खुद को ‘सबसे बड़ा ओबीसी’ कहा था। उन्होंने कांग्रेस पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि वो पिछड़े वर्ग के नेताओं के साथ दोहरा मापदंड अपनाती है।पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए सोमवार को कहा था कि कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने ओबीसी के साथ न्याय नहीं किया। कुछ दिनों पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 1970 में जब वो बिहार के सीएम बने, तब उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया? कांग्रेस ओबीसी को बर्दाश्त नहीं कर सकती… वो ये गिनती करती रहती है कि सरकार में कितने ओबीसी हैं। क्या आप (कांग्रेस) यहां सबसे बड़े ओबीसी (खुद की ओर इशारा करते हुए) को नहीं देख सकते?

तेलंगाना में भी उठाया था यही मुद्दा
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो वे तेलंगाना में जाति जनगणना कराएंगे. राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस की चल रही ‘विजयभेरी’ यात्रा के दौरान भूपालपल्ली से पेद्दापल्ली के रास्ते में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया था. राहुल गांधी ने कहा था कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना का है. उन्होंने इसे ‘एक्स-रे’ बताते हुए कहा था कि ये दलितों, आदिवासियों और ओबीसी की स्थिति पर प्रकाश डालेगा.

Latest articles

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया तो एक साल करना होगा इंतजाररविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग...

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम...

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

More like this

युवा कांग्रेस ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोती

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अमित खन्ना के नेतृत्व में अचानक विरोध...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...