नई दिल्ली ,
रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह के इंटरव्यू के बाद अब जडेजा परिवार का कलह सामने आ गया है. दरअसल, अनिरुद्ध सिंह ने इस इंटरव्यू में बेटे रवींद्र जडेजा और उनकी MLA पत्नी रिवाबा पर कई संगीन आरोप लगाए. इसके बाद जडेजा का भी रिएक्शन आया.जिन्होंने पूरे इंटरव्यू को ही बकवास करार दिया. लेकिन रवींद्र की पत्नी रिवाबा के खिलाफ पहले भी जडेजा परिवार मोर्चा खोल चुका है. तब ससुर अनिरुद्ध रिवाबा के विरोध में चुनाव प्रचार करते हुए भी नजर आए थे. वहीं ननद नयनाबा भी रिवाबा का एक बार विरोध कर चुकी हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान रिवाबा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर नॉर्थ सीट से ताल ठोंक रहीं थीं. तब चुनाव के दौरान रवींद्र जडेजा के परिवार के सदस्यों ने रिवाबा के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. उस दौरान भी रवींद्र जडेजा के पिता का एक वीडियो सामने आया था. तब रिवाबा के ससुर अनिरुद्धसिंह जडेजा ने कहा था कि वो कांग्रेस के साथ हैं, पार्टी से जुड़े मामले परिवार से अलग होते हैं. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए. मैं उनके साथ बरसों से जुड़ा हुआ हूं.
वहीं तब चुनाव प्रचार के दौरान रिवाबा जडेजा ने भी कहा था कि चुनाव को लेकर परिवार में कोई दिक्कत नहीं है. एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा के लोग हो सकते हैं. रिवाबा ने तब यह भी कहा था कि उन्हें जामनगर के लोगों पर भरोसा है, BJP अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगी. रिवाबा ने इसके बाद तब उस चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्होंने चुनाव में आम आदमी पार्टी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी करसनभाई करमूर को शिकस्त दी थी. रिवाबा को तब 88, 835 वोट मिले थे. वहीं करसनभाई को 35, 265 वोट मिले थे. रिवाबा के ससुर ने तब बिपेंद्र सिंह चतुर सिंह जडेजा का सपोर्ट किया था. उनको महज 23, 274 वोट मिले थे.
जडेजा की बहन नयनाबा का भी रिवाबा से विवाद हुआ था
साल 2021 में जडेजा की बहना नयनाबा का अपनी भाभी रिवाबा से विवाद हुआ था. नयनाबा तब कांग्रेस की पॉलिटिक्स में एक्टिव थीं, तब रिवाबा बीजेपी की पॉलिटिक्स में आ चुकीं थी. रिवाबा इसके अलावा तब सौराष्ट्र की करणी क्षत्रिय सेना की अध्यक्षा के पद पर आसीन थीं.
उस समय ननद-भाभी में बहस की शुरुआत एक राजनैतिक कार्यक्रम की वजह से ही हुई थी. तब एक कार्यक्रम में रिवाबा जडेजा ने बड़ी तादाद में भीड़ को इकट्ठा किया था, लेकिन उन्होंने खुद मास्क ठीक से नहीं पहना था. इस पर नयनाबा जडेजा ने तंज कसा था और नोकझोंक हुई थी.
जडेजा ने पिता के इंटरव्यू को बताया था बकवास
35 साल के जडेजा ने एक दिन पहले ही (गुरुवार को) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे किए. इस बीच शुक्रवार को वह अचानक सुर्खियों में आ गए, जब उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने उन्हें लेकर कई चौंकाने वाली बातें कहीं. जडेजा के पिता ने इतना तक कह डाला कि उनका अपने बेटे रवींद्र और बहू रिवाबा से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर पिता के इस इंटरव्यू के वायरल होते ही जडेजा ने X पर पोस्ट कर अपनी चुप्पी तोड़ी. पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा के इंटरव्यू पर उन्होंने जवाब दिया है. जडेजा ने इंटरव्यू में कही गई बातों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस इंटरव्यू के माध्यम से उनकी पत्नी रिवाबा की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
जडेजा ने एक पोस्ट X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया और पूरे इंटरव्यू को ही खारिज कर दिया. जडेजा ने कहा स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में कही गई बातों को नजरअंदाज करें. जडेजा ने गुजराती में लिखा, ‘अभी दिव्य भास्कर मे छपे बकवास इंटरव्यू में कहीं गई हर बात गलत और अर्थहीन है. सिर्फ एक ही पक्ष की बात बताई गई है, जिसका मैं खंडन करता हूं. मेरी धर्मपत्नी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जो बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है. मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है जो मे सार्वजनिक न कहु तब तक ही अच्छा है, आभार.’
‘अगर जडेजा क्रिकेटर ना बनाते तो ठीक रहता..’
इससे पूर्व भास्कर के इंटरव्यू में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पर उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उससे (बेटे से) अब उनका कोई रिश्ता नहीं है. उसे क्रिकेटर न बनाते तो अच्छा रहता, वहीं उन्होंने कहा जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को सिर्फ पैसों से मतलब है.
पिता अनिरुद्ध ने इस इंटरव्यू में कहा था कि उनका रवींद्र और उसकी पत्नी रिवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है. अनिरुद्ध ने यह भी कहा कि उनका तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है. उसकी शादी ना की होती तो ज्यादा अच्छा होता, अगर क्रिकेटर ना बनाते तो ठीक रहता. जडेजा के पिता ने इस दौरान कहा कि बेटा जडेजा को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने चौकीदारी की. उसकी बहन ने नयना बा ने भी खूब सपोर्ट किया.
होटल की वजह से हुआ बहू रिवाबा से विवाद
अनिरुद्ध ने कहा हम उन्हें नहीं बुलाते हैं, वे हमें नहीं बुलाते. उसकी (रवींद्र ) शादी के दो-तीन महीने बाद से ही विवाद होने लगा था. उनको 20 हजार रुपए पेंशन मिलती है. उसी से खर्चा चलता है. उन्होंने यह भी कहा शादी के बाद रिवाबा ने होटल अपने नाम करना चाहता था, इसी बात से रिश्ते खराब हुए थे.
जामनगर में अकेले रहते हैं जडेजा के पिता अनिरुद्ध
रवींद्र के पिता ने कहा कि वो जामनगर में अकेले एक 2बीएचके फ्लैट में 10 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं. उनका बेटा अलग रहता है. पता नहीं रिवाबा ने उस पर क्या जादू कर दिया है. अनिरुद्ध ने कहा कि उनके बेटे रवींद्र की जिंदगी में सास का ज्यादा दखल है, इसी कारण उन्होंने पांच साल से पोती की शक्ल नहीं देखी है.
जडेजा के पिता कभी चौकीदार थे
अनिरुद्ध ने कहा उन्होंने चौकीदारी की. रवींद्र की बहन नयना बा ने काफी मेहनत की. उसे मां की तरह पाला. अब नयना बा के साथ भी उसका कोई लेना-देना नहीं है.