नई दिल्ली,
पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद मतगणना का काम जारी है इसी बीच पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री गौहर एजाज का एक बयान सामने आया है जिसमें वो पाकिस्तान पर बड़े खतरे की आशंका जता रहे हैं. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा है कि देश को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि पाकिस्तान और खुफिया एजेंसियां इस समय किस तरह के खतरे का सामना कर रही हैं.गौहर एजाज ने यह बयान चुनाव के दौरान इंटरनेट पर पाबंद लगाने को लेकर दिया है. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की सक्रियता दिखाकर संस्थाएं लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती हैं…इसे सुनिश्चित करने का जिम्मा मेरा है.’
इंटरनेट पर पाबंद को लेकर सफाई देते हुए मंत्री ने कहा, ‘अगर एक भी घटना होती तो हजारों लोगों की जान चली जाती… मेरी राय में, हमने 12 घंटे बिना इंटरनेट के बिताए और यह हमारे ही काम आई. सशस्त्र बलों और पुलिस ने अपनी भूमिका निभाई है. मुझे विश्वास है कि चुनाव आयोग भी अपनी भूमिका निभाएगा.’
वहीं, पाकिस्तान के सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी ने दावा किया है कि 8 फरवरी को आम चुनाव के दिन पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाओं और सोशल मीडिया पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाओं में पाबंदी नहीं लगाई गई है. ऐसा अमेरिका, ब्रिटेन और यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश में होता रहा है. हमने जितना आतंकवाद को झेला है, उतना किसी देश ने नहीं झेला है.’