14.1 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्यJDU की मीटिंग से 4 विधायक 'गायब', मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ,...

JDU की मीटिंग से 4 विधायक ‘गायब’, मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ, क्या फ्लोर टेस्ट से पहले होगा बिहार में ‘खेला’?

Published on

पटना,

बिहार में कल बजट सत्र के दौरान होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी और जेडीयू अपने-अपने विधायकों के एकजुट होने के दावे कर रहे हैं. एक ओर जहां जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई. वहीं आरजेडी के सभी 79 विधायक तेजस्वी के सरकारी आवास पर ही ठहरे हुए हैं, इतना ही नहीं, कांग्रेस के 19 विधायकों को भी हैदराबाद से लौटने के बाद तेजस्वी के आवास पर जाने के लिए कहा गया है. आरजेडी ने दावा किया था कि फ्लोर टेस्ट से पहले ‘खेला’ होगा.

इसी बीच जेडीयू के विधानमंडल की बैठक में सभी 45 विधायक नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि जेडीयू एमएलए 4 विधायक बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं. इतना ही नहीं, जेडीयू विधायक बीमा भारती, सुदर्शन और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं. इन चार विधायकों के अलावा डॉ संजीव भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन वह पटना से बाहर हैं, इसे लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात की है.

जेडीयू विधायकों को नीतीश का क्लियर मैसेज दिया गया है. उन्होंने मीटिंग में कहा कि हम सबको सदन में एकजुट रहना है. सभी को समय पर सदन में मौजूद रहना है. किसी भी तरह की उत्तेजना सदन में नहीं दिखानी है. सदन में आंकड़ा हमारे साथ है. सदन को नियम से चलने देंगे. भरोसा है, हम विश्वासमत हासिल करेंगे.

जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के मंत्री और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह बैठक छोड़कर चले गए हैं. बैठक से निकलकर उन्होंने कहा कि हम एकजुट हैं. जो भी चार विधायक बैठक में नहीं आए, उन सभी से बातचीत हो गई है. वे भी पहुंचेंगे. बैठक अभी भी चल रही है, मैं निजी कारणों से चला गया हूं. उधर, जीतनराम मांझी के नेतृत्व में HAM विधायकों की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि हम लोग NDA के साथ हैं. सदन में उनके समर्थन में खड़े रहेंगे

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...