सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय, कल राहुल के साथ करेंगी नामांकन

नई दिल्ली,

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. उनका राजस्थान से राज्यसभा जाना तय है. सोनिया गांधी बुधवार 14 फरवरी को नामांकन करने जाएंगी. इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ जाएंगे. दरअसल, देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 29 जनवरी को घोषणा की गई थी. इन 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. इनमें से राजस्थान की तीन सीटों पर सदस्यों का चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

बता दें कि राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. हालांकि इस बार उन्होंने आगे सदस्य बनने से इनकार कर दिया है, जिससे अब मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये सीट खाली होने जा रही है. कांग्रेस की इस सुरक्षित सीट पर चुनाव के लिए नए उम्मीदवार की घोषणा करनी थी. इसके लिए सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया है.

जिन 56 सीटों के लिए चुनाव होना है, उनमें से 10 सीटें कांग्रेस के लिए सुरक्षित हैं. यानी इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार का चुना जाना पक्का है. इन्हीं में राजस्थान की एक सीट भी आती है. इसी सीट से सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. सोनिया वर्तमान में रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं.

किस राज्यों में कांग्रेस को राज्यसभा की कितनी सीटें-
बिहार-1
महाराष्ट्र-1
मध्य प्रदेश-1
राजस्थान-1
हिमाचल प्रदेश-1
तेलंगाना-2
कर्नाटक-3

राजस्थान में तीन सीटें हो रही हैं खाली
राजस्थान की जिन तीन राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. कारण, कांग्रेस के डॉ मनमोहन सिंह और बीजेपी के भूपेंद्र सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल 3 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है. वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने जीतने के बाद राज्यसभा की सदस्ता छोड़ दी थी. दिसंबर में ये सीट खाली हो गई थी. अब इनमें से एक पर कांग्रेस तो दो पर बीजेपी सदस्यों के निर्वाचित होना तय है.

About bheldn

Check Also

‘8 साल बाद भी कम नहीं हुआ कैश में लेनदेन…’, राहुल गांधी ने नोटबंदी पर सरकार को घेरा

नई दिल्ली, सदन में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नोटबंदी के …