आधी रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा युवक, रंगे हाथ पकड़े गए, फिर जो हुआ वह सपने में भी नहीं सोचा था

गोरखपुर

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी बीच घर वालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। थाने को सूचना दी गई। दोनों परिवारों के लोगों के बीच काफी कहासुनी होने के बाद समझौता हुआ। अंतत: दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए।

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गांव के युवक का ननिहाल सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में है। यहां वह अक्सर आता-जाता रहता है। इसी दौरान गांव की दूसरी बिरादरी की किसी युवती से उसे प्रेम हो गया। गुरुवार की रात युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इस बीच युवती के परिजनों को पता चल गया। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो दोनों रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस को बुलाया गया। रात में ही पुलिस युवक को थाने लेकर चली आई।

कोर्ट मैरिज के लिए हुए राजी
सुबह थाने में दिन भर दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही। अंत में दोनों के बालिग होने के कारण स्वजनों ने शादी कराने की रजामंदी दे दी है। तय हुआ है कि प्रेमी युगल की शादी जल्द ही कोर्ट में कराई जाएगी।

अंतर्जातीय विवाह बनेगा मिसाल
एसएचओ गीडा ने बताया कि युवक और युवती के परिजनों के समझौता कर लेने के बाद युवक को भी छोड़ दिया गया है। दोनों के स्वजन पंचायत के बाद राजी हो गए हैं। कोर्ट में शादी कराने का फैसला लिया गया। परिजनों की रजामंदी और आपसी समझौते की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आपसी समझ से लोग यदि अंतर्जातीय विवाह करने को राजी हो जाए तो कई प्रकार की भ्रांतियां मिट सकती हैं और विवाद भी बढ़ने से टल जाएगा। वहीं, दोनों प्रेमी युगल आगे अपना सफल और खुशनुमा जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …