9 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिकोई तल रहा समोसा तो कोई बीन रहा महुआ... वोटरों को लुभाने...

कोई तल रहा समोसा तो कोई बीन रहा महुआ… वोटरों को लुभाने के लिए नेता कर रहे अजब-गजब काम

Published on

नई दिल्ली ,

लोकसभा चुनाव 2024 कई मायने में अन्य आम चुनावों से भिन्न दिख रहा है. यहां बड़े दिग्गज वोटरों की सहानुभूति हासिल करने के लिए और उनके मत को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे. कोई मतदाताओं के साथ एक भावनात्मक तार जोड़ने की जुगत में है. इसके लिए उनके बीच जाकर कोई उनके काम में हाथ बंटा रहा है, तो कोई उन्हीं की तरह बनकर उनका काम करके दिखा रहा है.

राहुल गांधी अदिवासी महिलाओं के साथ बीनते दिखे महुआ के फूल
अपने तरीके से लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद स्थापित करने के अलग-अलग काम करने में सबसे आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं. हेलिकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के बाद राहुल ने अभी शहडोल में रात गुजारी थी. वहां वह सामान्य से ढाबे पर गए और डिनर किया. फिर सुबह में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला उमरिया की ओर जा रहा था, तो रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ फूल बीनते देख रुक गए. इसके बाद उन्होंने भी महुआ फूल बीनकर जमा किया और महिलाओं को दे दिया.

बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने ठेले पर बनाया चाउमीन
इस आम चुनाव वोटरों के बीच जाकर उनसे इमोशनल रिश्ता बनाने की कोशिश में सिर्फ राहुल गांधी ही अकेले नहीं हैं. बिहार से बीजेपी के कद्दावर नेता और सारण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी भी लोगों के बीच जाकर उनकी तरह उनके काम में हाथ बंटाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी अभी कुछ दिनों पहले चुनाव प्रचार के दौरान गांव के एक ठेले पहुंचे और वहां चाउमीन बनाकर लोगों को खिलाया. ऐसा करते उन्होंने अपना वीडियो भी बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

माधवराव सिंधिया के बेटे तलते दिखे समोसा
इधर, मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता माधवराव सिंधिया के चुनाव प्रचार में उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया समोसे तलते और भजन गाते दिखे. इन दिनों वह अपने पिता के लिए क्षेत्र में जाकर खूब प्रचार कर रहे हैं और आम लोगों के बीच जाकर उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों में शामिल होकर उनके जैसा दिखने का प्रयास कर रहे हैं. इस आम चुनाव में अपने पिता के लिए महाआर्यमन भी लोगों का दिल जीतने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने खेतों में जाकर काटी गेहूं की फसल
सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर का अभी दो दिन पहले ही गेहूं की फसल काटते वीडियो सामने आया था. अभी गेहूं की फसल कटाई का समय है. ग्रामीण क्षेत्र में किसान महिला पुरुष एकजुट होकर खेतों में गेहूं की फसल कटाई कर रहे हैं. ऐसे में राजभर खेतों पर वोट मांगने के लिए पहुंचे और उनके साथ खेतों में सहानुभूति लेने के लिए मदद के तौर पर गेहूं की फसल काटने लगे.

सपा प्रत्याशी ने मशीन से काटा हरा चारा
इसी तरह मंगलवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने भी चुनाव प्रचार के लिए मशीन से चारा काटने में लोगों की मदद करते दिखे. इटावा के भरथना विधानसभा में वोट मांगते समय गांव-गांव में भ्रमण करते हुए एक जगह सुबह जल्दी पहुंच गए. वहां महिलाएं कुट्टी मशीन से चारा काट रही थी. बस जिंतेंद्र दोहरे भी उनके साथ चारा काटने में मदद करने लगे.

भूपेंद्र यादव भी खेत में गेहूं की फसल काटते काटते दिखे
अलवर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का खेत में काम करने का अंदाज खूब वायरल हो रहा है. लोग इसको खास पसंद कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भूपेंद्र यादव मुंडावर पहुंचे. वहां खरेटा गांव में वो अचानक खेत में पहुंचकर महिलाओं का हाथ बंटाने लगे. अलवर व आसपास क्षेत्र में इस समय गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. ऐसे में भूपेंद्र यादव खेत में महिलाओं के साथ लावणी करने लगे. दिन की कड़कड़ाती धूप में भूपेंद्र यादव को खेत में काम करता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे नियुक्ति पत्र प्रदान

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) का दौरा कर 10 जनवरी...

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने किया ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी का उद्घाटन- अत्याधुनिक उपकरण-हथियारों और युद्ध करने...