1.5 C
London
Sunday, January 11, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयकौन है गुजरात का चेतनभाई पटेल, सुराग देने वाले को 2 करोड़...

कौन है गुजरात का चेतनभाई पटेल, सुराग देने वाले को 2 करोड़ का इनाम… क्यों पीछे पड़ी है अमेरिका की FBI?

Published on

नई दिल्ली:

कोई शातिर क्रिमिनल जब लंबे वक्त तक पुलिस की नजरों से छिपा रहता है, तो उसके ऊपर इनाम का ऐलान होता है। कभी 50 हजार, कभी 1 लाख, तो कभी-कभी 10 लाख तक भी। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे क्रिमिनल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ऊपर लाख-दो लाख नहीं, बल्कि पूरे 2 करोड़ रुपए का इनाम रखा गया है। इसका नाम टॉप 10 मॉस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। इल्जाम है… अपनी ही बीवी के कत्ल का। इस शख्स का नाम है भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल। पटेल गुजरात का रहने वाला है और उसके ऊपर ये इनाम रखा है अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने। कौन है ये भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल? आखिर क्यों एफबीआई उसके पीछे लगी है? आइए जानते हैं ये पूरी कहानी।

तारीख 12 अप्रैल, साल 2015 और जगह मैरीलैंड के हनोवर में डंकिन डोनट्स कॉफी शॉप। कॉफी शॉप के अंदर एक महिला की लाश मिली। उसे चाकुओं से गोदकर मारा गया था। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी चेक किए तो हैरान कर देने वाली एक फुटेज मिली। शॉप के पिछले कमरे की इस फुटेज में एक कपल दिखा, जिसके बीच कुछ बात हो रही थी। दोनों पहले किचन की तरफ गए और इसके बाद रैक के पीछे जाकर गायब हो गए। रैक के पीछे मिली लाश सीसीटीवी फुटेज में नजर आई महिला की ही थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

ग्राहकों से भरी कॉफी शॉप में किया कत्ल
तफ्तीश में पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कपल पति-पत्नी हैं। लाश 21 वर्षीय पलक की थी और मर्डर के बाद से ही 24 वर्षीय उसका पति भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल गायब था। 12 अप्रैल को जब पलक का कत्ल हुआ, उस रात दोनों नाइट शिफ्ट कर रहे थे। हैरानी की बात ये थी कि मर्डर के वक्त कॉफी शॉप में ग्राहक भी मौजूद थे। पुलिस ने हर जगह पता किया, उसके जानने वालों से पूछताछ की, लेकिन पटेल का पता कहीं नहीं चला। 2017 में एफबीआई ने पटेल के ऊपर फर्स्ट डिग्री मर्डर, सेकंड डिग्री मर्डर, थर्ड डिग्री हमला, सेकंड डिग्री हमला और चोट पहुंचाने के लिए खतरनाक हथियार रखने का केस दर्ज किया।

सूचना देने वाले को 2.5 लाख डॉलर का इनाम
लगातार फरार रहने के आरोप में अमेरिका की बाल्टीमोर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 20 अप्रैल 2015 को उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया इसके बाद अब एफबीआई ने पटेल का सुराग देने वाले के लिए 2.5 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपए) का इनाम रखा है। इसके साथ ही पटेल का नाम एफबीआई की टॉप टेन मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी जोड़ा गया है।

क्या थी हत्या की वजह
गुजरात में अहमदाबाद के रहने वाला भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल अपनी पत्नी पलक के साथ अमेरिका में कॉफी शॉप पर काम करता था। दोनों की शादी को कुछ ही वक्त हुआ था और वे वर्क वीजा पर थे। जांच मं पता चला कि मौत से करीब एक महीना पहले ही पलक का वीजा खत्म हो गया था। माना जा रहा है कि पलक वापस भारत लौटना चाहती थी। लेकिन, पटेल इसके खिलाफ था और इसीलिए उसने पलक की हत्या कर दी। एफबीआई को शक है कि हत्या के बाद पटेल कनाडा या इक्वाडोर भाग गया है और किसी अज्ञात लोकेशन पर रह रहा है।

Latest articles

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...

विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में प्रभागीय काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी: राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में, विश्व हिंदी दिवस...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...