इंटक प्रीमियर लीग का फ़ाइनल मुकाबला संपन्न, ट्रैक्शन टाइगर विजेता एवं सीआईएसएफ डिफेंडर बनी उपविजेता

भोपाल

हेम्टू इंटक यूनियन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शाखा क्रिकेट ग्राउंड पिपलानी में इंटक प्रीमियर लीग आईपीएल के फाइनल मैच ट्रैक्शन टाइगर एवं सीआईएसएफ डिफेंडर के बीच संपन्न हुए जिसमे ट्रैक्शन टाइगर विजेता रही।फ़ाइनल मैच में सैकड़ो की संख्या में भेल भोपाल के कर्मचारी मैच देखने उपस्थित हुए।22 अप्रैल को खेले गए फ़ाइनल मैच से आईपीएल का समापन हुआ।युथ इंटक के अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया की फ़ाइनल मैच में मुख्य अतिथि बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल एवं विसिस्ट अतिथि टीपीटीएन ग्रुप के महाप्रबंधक रिजवान अहमद सिद्दीकी थे।मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर इंटक यूनियन के कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने किया।भेल गीत के साथ फ़ाइनल मैच का आगाज हुआ।फ़ाइनल मैच में सीआईएसएफ की टीम पहले बैटिंग करते हुए मात्र 29 रन पर आल आउट हो गई।आसान से लक्ष्य को ट्रैक्शन टाइगर ने मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।फ़ाइनल मैच में मैंन ऑफ़ द मैच 4 विकेट लेने वाले मिथिलेश तिवारी रहे।पुरे टूर्नानेंट में बेस्ट प्रदर्शन कर मैन ऑफ़ द सीरीज ट्रैक्शन के कैप्टन हेमंत शेंडे को मिला।बेस्ट बोलर का ख़िताब भी सर्वाधिक विकेट लेने पर हेमंत शेंडे को मिला।बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब सर्वाधित रन बनाने वाले सीआईएसएफ के ओपनर बल्लेबाज विकास सिंह को मिला वही बेस्ट फील्डर का ख़िताब भी सर्वाधित कैच पकड़ने वाले विकास सिंह को मिला।बेस्ट विकेट कीपर का ख़िताब ट्रैक्शन टाइगर के विकेट कीपर हरिओम सोमवंशी को मिला।सभी खिलाडीयो को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।दोनों मुख्य अतिथियों ने उद्बोधन देते हुए कहा की खेल किसी भी व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक है।खेल से व्यक्ति में टीम भावना एवं लीडरशिप की उत्पत्ति होती है।खेल से व्यक्ति का मस्तिस्क स्वस्थ रहता है जिससे वह व्यक्ति हर फील्ड में चाहे वह कारखाना हो या व्यापार हो वह अपना शत् प्रतिशत दे सकता है।इंटक के कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ल जी ने कहा की इंटक यूनियन सदैव कर्मचारियों के स्वास्थ, शिक्षा एवं उनके हितो की रक्षा के तत्पर रहती है।उत्पादन पूर्ति के पश्चात अप्रैल माह में यह प्रतियोगिता कराई गई जिसमे कई टीमो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिससे पुरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल देखने को मिला ।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …