‘राजनाथ सिंह जैसे नेता को झूठ बोलते देख निराश हूं’, रक्षा मंत्री को चिदंबरम की नसीहत

नई दिल्ली,

भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साध रही है. रैलियों में प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर हमलावर हैं. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं राजनाथ सिंह जैसे संयमित राजनेता की इस तरह की बयानबाजी से निराश हूं.

चिदंबरम बोले- राजनाथ सिंह के बयान से निराश हूं!
चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं राजनाथ सिंह जैसे संयमित राजनेता को झूठ बोलता देख निराश हूं. इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में उनके भाषण की जानकारी दी है जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस के घोषणापत्र में लिखा है कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़प लेगी और उसे घुसपैठियों को बांट देगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं राजनाथ सिंह से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस के घोषणापत्र के किस पेज पर आपने यह पढ़ा है. क्या राजनाथ सिंह अदृश्य स्याही से भूतों द्वारा लिखा गया दस्तावेज पढ़ रहे थे? रक्षा मंत्री को इस तरह का झूठ बोलकर अपनी गरिमा कम नहीं करनी चाहिए.’

क्या है पूरा मामला?
26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए मंगलसूत्र और मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र और तेलंगाना में राहुल गांधी के बयान के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी बीजेपी ने कांग्रेस का घेराव शुरू कर दिया है.

पीएम मोदी ने क्या कहा था?
दरअसल, बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी. मोदी ने कहा था, ‘पहले जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे. घुसपैठियों को बांटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंजूर है ये?’

About bheldn

Check Also

जम्मू-कश्मीर में AAP ने खोला खाता, डोडा में बीजेपी को 4500 वोटों से हराया

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस …