10.4 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeराष्ट्रीयस्वाति मालीवाल से मिले AAP सांसद संजय सिंह, DCW की सदस्य वंदना...

स्वाति मालीवाल से मिले AAP सांसद संजय सिंह, DCW की सदस्य वंदना भी रहीं मौजूद

Published on

नई दिल्ली,

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. एक दिन पहले ही संजय सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया था और केजरीवाल ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना भी मौजूद रहीं. स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष भी हैं. सोमवार को उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने सीएम आवास के भीतर उनके साथ अभद्रता की.

संजय सिंह ने की आरोपों की पुष्टि
हालांकि स्वाति मालीवाल ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसके एक दिन बाद मंगलवार को संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपों की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया. केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

प्रेस कान्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा, ‘कल एक निंदनीय घटना हुई. स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. जब वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थीं तभी विभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और वह उचित कार्रवाई करेंगे.’

बीजेपी कर रही एफआईआर की मांग
भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर हंगामा कर रही है और तत्काल एफआईआर की मांग कर रही है. दिल्ली भाजपा नेताओं ने कहा कि या तो केजरीवाल अपने सहायक को बर्खास्त करें या सीएम पद से इस्तीफा दें. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेताओं ने घटना की जांच की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया.

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this

प्रयागराज महाकुंभ में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और पुलिस में झड़प

प्रयागराज। महाकुंभ मेले के दौरान रविवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और पुलिस...

वंदे भारत के लिए बीएचईएल ने सेमी-हाई-स्पीड ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मरों की आपूर्ति

हरिद्वार ।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने रेल परिवहन क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’...

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...