12.2 C
London
Monday, October 27, 2025
Homeराष्ट्रीयस्वाति मालीवाल से मिले AAP सांसद संजय सिंह, DCW की सदस्य वंदना...

स्वाति मालीवाल से मिले AAP सांसद संजय सिंह, DCW की सदस्य वंदना भी रहीं मौजूद

Published on

नई दिल्ली,

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. एक दिन पहले ही संजय सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया था और केजरीवाल ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना भी मौजूद रहीं. स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष भी हैं. सोमवार को उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने सीएम आवास के भीतर उनके साथ अभद्रता की.

संजय सिंह ने की आरोपों की पुष्टि
हालांकि स्वाति मालीवाल ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसके एक दिन बाद मंगलवार को संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपों की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया. केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

प्रेस कान्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा, ‘कल एक निंदनीय घटना हुई. स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. जब वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थीं तभी विभव कुमार ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है और वह उचित कार्रवाई करेंगे.’

बीजेपी कर रही एफआईआर की मांग
भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर हंगामा कर रही है और तत्काल एफआईआर की मांग कर रही है. दिल्ली भाजपा नेताओं ने कहा कि या तो केजरीवाल अपने सहायक को बर्खास्त करें या सीएम पद से इस्तीफा दें. महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेताओं ने घटना की जांच की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया.

Latest articles

“2020 राष्ट्रपति चुनाव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, जाँच कराओ!” डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों उठाई ये ‘जबरदस्त’ मांग?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति...

बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित छठ पूजा का आयोजन

भोपाल। महापर्व छठ पूजा का पावन उत्सव बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा सरस्वती देवी मंदिर...

छठ पूजा महोत्सव पर गुंजेगें पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत

भेल भोपाल ।सालों से भोजपुरी समाज को एकता के सूत्र में बांधे हुये डॉ....

More like this

“2020 राष्ट्रपति चुनाव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, जाँच कराओ!” डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों उठाई ये ‘जबरदस्त’ मांग?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति...

सीआईएसएफ ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में भव्य स्मृति समारोह

नई दिल्ली l केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान...

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसा: आग में झुलसकर 25 यात्रियों की मौत

कुरनूल (आंध्र प्रदेश)।आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने...