9.6 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयमुझे कर्ज नहीं, इन्वेस्टमेंट चाहिए... शहबाज की शेखी, बोले- IMF के साथ...

मुझे कर्ज नहीं, इन्वेस्टमेंट चाहिए… शहबाज की शेखी, बोले- IMF के साथ पाकिस्तान का यह आखिरी समझौता

Published on

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मुक्त करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक ऋणदाता आईएमएफ के साथ बेलआउट पैकेज के लिए अगला समझौता देश के इतिहास का आखिरी समझौता होगा। शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, “आईएमएफ का मौजूदा कार्यक्रम पाकिस्तान के इतिहास का आखिरी समझौता होगा।” वित्त वर्ष 2024-25 के लिए संघीय बजट के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री शहबाज के पहले संबोधन का मुख्य आकर्षण विदेशी सहायता और बेलआउट पर पाकिस्तान की निर्भरता को समाप्त करने का उनका संकल्प था। शहबाज ने यह भी कहा कि वह जब भी विदेश जाते हैं तो संबंधित देश से यह नहीं कहते कि मुझे कर्ज चाहिए, वह उनसे इन्वेस्टमेंट की गुजारिश करते हैं।

शहबाज बोले- IMF के साथ यह आखिरी समझौता
सरकार वर्तमान में आईएमएफ के साथ 6 से 8 बिलियन डॉलर के बीच के ऋण के लिए बातचीत कर रही है, क्योंकि पाकिस्तान धीमी गति वाली अर्थव्यवस्था के लिए डिफ़ॉल्ट को रोकने के लिए ऋण कार्यक्रम को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुनिया में ऐसे देश भी हैं जिन्होंने एक बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से सहायता मांगी और फिर कभी इसकी जरूरत नहीं पड़ी। प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, “हमने 24 से 25 बार आईएमएफ से संपर्क किया है। मैं आज आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगर हम अपने कार्यक्रम और लक्ष्यों पर कायम रहे तो आईएमएफ के साथ अगला समझौता पाकिस्तान के इतिहास का आखिरी समझौता होगा।”

पाकिस्तान के पड़ोसी देशों से आगे निकलने की उम्मीद जताई
उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान स्थिरता और आत्मनिर्भरता के मामले में अपने पड़ोसी देशों से आगे निकल जाएगा। प्रधानमंत्री ने पूरे देश से देश को प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाने का आग्रह किया। सरकार राजकोष पर बोझ डालने वाले मंत्रालयों और विभागों को खत्म करेगी प्रधानमंत्री ने राजकोष पर बोझ बनने वाले सभी संस्थानों, मंत्रालयों और विभागों को खत्म करने का भी संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस कदम से ही करदाताओं के अरबों रुपये बचेंगे और देश समृद्धि की राह पर आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने शनिवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे सभी मंत्रालयों और विभागों को समाप्त करना अपरिहार्य है, जो [राष्ट्र की] सेवा करने के बजाय जनता पर बोझ बन गए हैं।”

लोक निर्माण विभाग पर भड़के शहबाज
शहबाज शरीफ ने कहा, “सरकार का यह प्रमुख दायित्व है कि वह सभी विलासितापूर्ण खर्चों और ऐसे संस्थानों को समाप्त करे, जिनका सार्वजनिक सेवा से कोई लेना-देना नहीं है, जैसे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)।” प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में यह विभाग “सबसे कुख्यात” माना जाता है। उन्होंने उक्त विभाग के भत्तों और विशेषाधिकारों की आलोचना की, जिसमें वेतन भी शामिल है, जो उनके अनुसार सालाना 2 अरब रुपये से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए उन्हें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से मिलने वाला धन कई सौ अरब रुपये तक हो सकता है।

डिजिटलाइजेशन की राह पर पाकिस्तान
उन्होंने दावा किया कि यदि विभाग के पास विकास निधि के लिए सौ अरब रुपये का पूल है, तो उसका 50% या उससे भी अधिक भ्रष्टाचार में चला जाता है। शहबाज ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए एक मंत्रिस्तरीय समिति बनाई गई है। उन्होंने राष्ट्र से वादा किया कि वे कुछ महीनों में इस संबंध में सकारात्मक परिणाम लाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल अरबों रुपये की बचत होगी, बल्कि यह पाकिस्तान की समृद्धि की राह में मील का पत्थर भी साबित होगा। प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दुनिया की शीर्ष कंपनियों में से एक को संघीय राजस्व बोर्ड (एफबीआर) के पूर्ण डिजिटलीकरण का काम सौंपा गया है। एफबीआर के भीतर अक्षम कर्मियों को दरकिनार कर दिया गया है।

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...