भोपाल।
भेल कर्मचारियों की संस्था बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी ने सदस्यों की सावधि और आवर्ती जमा पर ब्याज दर बढा दी है। यह निर्णय संस्था संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। संस्था अध्यक्ष बसंत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों के हित में निर्णय लेते हुए सावधि जमा (एफडी) जमा मे 3 माह के लिए 5.5 फीसदी, 6 माह के लिए 6.25 फीसदी, 1 वर्ष के लिए 7 फीसदी, 2 वर्ष के लिए 7.30 फीसदी, 455 दिन के लिए 7.25 फीसदी, 910 दिन के लिए 7.5 फीसदी ब्याज दर देय होगी और 3 वर्ष या अधिक के लिए 7 फीसदी ब्याज दर देय होगी।
आवर्ती जमा (आरडी) में ब्याज दर 1 से 2 वर्ष तक 6.5 फीसदी, 3 वर्ष के लिए 7 फीसदी, और 4 एवं 5 वर्ष के लिए 7.5 फीसदी ब्याज दर देय होगी। संशोधित ब्याज दर दिनांक 25 जून से लागू होगी। बैठक में राजेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सचिव निशा वर्मा, संचलक आशीष सोनी, राजमल बैरागी, रजनी कांत चौबे, सुश्री किरण, राजकुमार इडपाची, निशान्त कुमार नंदा, दीपक गुप्ता और कमलेश नागपुरे उपस्थित थे।