बड़े मैच में दिखा कोहली का विराट स्वरूप, फाइनल में 76 रन ठोके

नई दिल्ली,

टी-20 विश्वकप वेस्टइंडीज के बारबाडोस के मैदान में हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने बॉलिंग की. मैच की पहली पारी समाप्त हुई, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 176 रन बनाकर 177 रन बनाकर टार्गेट दिया, लेकिन ये मैच विराट कोहली के लिए खास साबित हुआ, क्योंकि एक बार फिर उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया है. विराट कोहली ने इस मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली.

विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली है. 34 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम जब मुश्किल में जा रही थी और मैच फंसा हुआ दिख रहा था, ऐसी परिस्थिति में विराट कोहली जब क्रीज पर डटे तो उन्होंने अपने बल्ले से साउथ अफ्रीका के बॉलर्स को खूब धुना. कोहली ने दुनियाभर के अपने फैंस को निराश नहीं किया और अपने किंग वाले खिताब को बरकरार रखा.

तो क्या सच हो गई रोहित शर्मा की बात
उन्होंने भारत को न सिर्फ मुश्किल स्थिति से निकाला, बल्कि भारत को 160 के पार भी पहुंचाया. इतना ही नहीं विराट ने कप्तान रोहित की सेमीफाइनल में कही गई बात को भी सच साबित किया. असल में रोहित ने कहा था कि विराट ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा है और सच में विराट ने टी20 विश्व कप 2024 की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी फाइनल में ही खेली.

कैसी रही पारी
फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की.

इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.

About bheldn

Check Also

10वें नंबर पर आकर श्रीसंत ने सिर के ऊपर मारा छक्का, याद आ गया 18 साल पुराना किस्सा

जम्मू: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन पर निर्भर करते हुए, मणिपाल टाइगर्स ने 5 …