आगरा: निजता हनन के मामले में फंसे आशिक मिजाज इंस्पेक्टर! छुट्टी लेकर गई महिला दरोगा की निकलवाई थी लोकेशन

आगरा

उत्तर प्रदेश आगरा के आशिक मिजाज इंस्पेक्टर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। महिला दारोगा को कमरे में बुलाने के मामले में सस्पेंड होने के बाद अब निजता के हनन के मामले में फंस रहे हैं। आरोपी इंस्पेक्टर ने महिला दरोगा की बिना अनुमति के लोकेशन निकलवाई थी, जबकि महिला दारोगा छुट्टी लेकर गई थी। यही नहीं इंस्पेक्टर ने थाने के एसएसआई की भी लोकेशन निकलवाई थी, जो कि गैर कानूनी थी। इसमें महिला दारोगा की निजता का हनन हुआ है। जांच टीम ने इंस्पेक्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

थाना एत्माद्द्वौला में रहे चर्चित इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र पर प्रशिक्षु महिला दारोगा ने आरोप लगाए थे कि वे उसे रात को कमरे में सोने के लिए बुलाते थे। विरोध करने पर उसे अश्लील मैसेज भेजते थे। महिला दारोगा ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके अलावा कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं। छेड़छाड़ और बदनीयत से महिला दारोगा को दबोचा गया था। महिला दारोगा की इस शिकायत पर इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्र को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही एसएसआई अमित प्रसाद को भी निलंबित किया गया है। छुट्टी पर जाने के बाद महिला दारोगा की लोकेशन निकलवाने के आरोप भी लगाए थे। इस मामले में निजता का हनन का मामला सामने आ रहा है। मामले की जांच कर रही टीम ने नोटिस भेजा है।

लोकेशन पर उठे सवाल
किसी भी व्यक्ति की लोकेशन निकलवाना उसकी निजता का हनन का मामला बनता है। पुलिस सिर्फ उसी व्यक्ति की लोकेशन निकलवा सकती है जो किसी अपराध में लिप्त हो। प्रशिक्षु महिला दरोगा ने अपने शिकायती पत्र में लिखा था कि जब वह छुट्टी लेकर जिला छोड़कर गई थी। तब इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्र ने उनकी लोकेशन निकलवाई थी, जबकि उसने अनुमति लेने के बाद जिला छोड़ा था। पुलिस इंस्पेक्टर की इस कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में जांच टीम ने इंस्पेक्टर को नोटिस भेजा है।

इंस्पेक्टर पति को फंसाया गया
इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्र का बचाव में उतरीं उनकी पत्नी ने पति का पक्ष लिया है। कहना है कि उनके पति को गलत फंसाया जा रहा है। पत्नी का कहना है कि महिला दारोगा की मां के कहने पर उसकी लोकेशन निकलवाई थी। पुलिस ने महिला दरोगा की मां को भी नोटिस भेजकर बुलाया है। मगर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने एसएसआई अमित प्रसाद की भी लोकेेशन निकलवाई, जबकि अमित प्रसाद किसी भी अपराध में लिप्त नहीं थे। इस पूरे घटनाक्रम में इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्र की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं।

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, पुलिस को अब 7वें आरोपी की भी तलाश

मुंबई , एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस सातवें …