10.8 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयटीम इंडिया को घर लाने के लिए एयर इंडिया ने तोड़ा नियम!...

टीम इंडिया को घर लाने के लिए एयर इंडिया ने तोड़ा नियम! जानें फ्लाइट शेड्यूल कैसे होती है

Published on

नई दिल्ली

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया स्वदेश लौट चुकी है। टीम को एयर इंडिया के एक विशेष विमान से भारत लाया गया। लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया ने अमेरिका से भारत आने वाली अपनी निर्धारित उड़ान रद्द की और इस विमान का इस्तेमाल टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बारबाडोस से स्वदेश लाने के लिए किया गया। सिविल एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने इस बारे में टाटा ग्रुप की इस एयरलाइन से जवाब मांगा है। बोइंग 777 विमान टीम इंडिया को लेकर बुधवार को ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ा और गुरुवार सुबह नई दिल्ली में उतरा। बीसीसीआई ने इसके लिए विमान किराये पर लिया था।

नियमों के मुताबिक किसी एयरलाइन को चार्टर विमान ऑपरेट करने के लिए निर्धारित उड़ानों को बाधित नहीं करना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया ने 2 जुलाई को नेवार्क-दिल्ली के बीच अपनी उड़ान संख्या AI 106 को रद्द कर दिया था। DGCA ने एयर इंडिया को यह फ्लाइट ऑपरेट करने की अनुमति दी थी लेकिन अब उसने एयर इंडिया से पूछा है कि अमेरिका में फंसे यात्रियों की मदद के लिए उसने क्या कदम उठाए। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियामक ने एयर इंडिया से फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों को स्पष्ट करने को कहा है। चार्टर उड़ानों के संचालन के लिए एयरलाइन को डीजीसीए से पूर्व अनुमति लेनी होती है।

यात्रियों ने क्या कहा
सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने एयर इंडिया के विमान चालक दल को उनके निर्धारित ड्यूटी घंटों से परे काम करने की विशेष छूट दी है। उन्होंने बताया कि नियामक ने यह अनुमति इस शर्त पर दी है कि यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया। एक सूत्र ने बताया कि एयरलाइन ने यात्रियों को उड़ान रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया था और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी थी। उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों को न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में भी जगह दी गई तथा बाकी यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई।

नेवार्क-दिल्ली फ्लाइट के यात्री अंकुर वर्मा ने कहा कि उन्हें एयर इंडिया द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। वर्मा ने ईटी को बताया कि उन्होंने मुझे टिकट रद्द होने की जानकारी नहीं दी। जब मैंने खुद ही इस बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वे मुझे 5 जुलाई की फ्लाइट दे सकते हैं, लेकिन मैं नहीं लेना चाहता था क्योंकि मुझे 4 जुलाई को पहुंचना है। मैंने रिफंड मांगा है। तूफान की चेतावनी के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में फंस गई थी। तूफान के कारण ब्रिजटाउन हवाई अड्डा रविवार शाम से ही बंद था। चार्टर फ्लाइट्स के एयरलाइन कंपनियों की अच्छी कमाई होती है।

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...

ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसा, भारतीय महिला की मौत

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया में तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही भारतीय महिला को टक्कर मार...