सेल के पूर्व सीएमडी चंद्र शेखर वर्मा श्याम मेटलिक्स के स्वतंत्र निदेशक बने

भोपाल।

सेल के पूर्व सीएमडी चंद्र शेखर वर्मा श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक बनाए गए हैं। श्याम मेटलिक्स में शामिल होने से पहले श्री वर्मा ने जून 2010 से जून 2015 तक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया। उनके पास एनएमडीसी और इंटरनेशनल कोल वेंचर्स लिमिटेड (आईसीवीएल) के सीएमडी जैसे अतिरिक्त प्रभार भी थे।

श्याम मेटलिक्स एक एकीकृत धातु-उत्पादक कंपनी है जो मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस्पात उद्योग में काम करती है और लंबे इस्पात उत्पादों और फेरो मिश्र धातुओं पर ध्यान केंद्रित करती है।
——————————————————————————
3 अगस्त को दिल्ली में होगी ज्वाइंट कमेटी की बैठक
भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल में ज्वाइंट कमेटी की बैठक दिल्ली में 3 अगस्त को होगी। इसमें प्रतिनिधि यूनियनों के सेंट्रल लीडर शामिल होंगे। इसमें पीपी बोनस, उत्पादन आदि को लेकर चर्चा होगी। इस संबंध में भेल दिल्ली कॉरपोरेट ने सर्कुलर जारी कर दिया है।

About bheldn

Check Also

सार्थक विमेंस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन

भोपाल। प्रीमियर ऑर्किड कॉलोनी पीपूल्स माल के पास गरबा महोत्सव का शुभारंभ माता जी की …