ममता दीदी भी बनीं अंबानी की मेहमान, अनंत-राधिका की शादी में शामिल होकर यूं पेश की सादगी की मिसाल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में पिछले कई दिनों से चल रही हैं। यही नहीं प्री-वेडिंग फंक्शन तो मार्च से ही शुरू हो गए थे। ऐसे में ये शादी काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब जब शादी में एक ही दिन बचा है तो अंबानी परिवार के मेहमानों को मुंबई में आने का सिलसिला जारी हो गया।

जहां पहले प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ शादी में शामिल होने के लिए भारत लौटीं, तो अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मुंबई आ गई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां इस शाही शादी में वह सादगी की मिसाल बन गईं। अब भला वो कैसे? तो, आइए बताते हैं।

​सफेद साड़ी पहन मुंबई पहुंचीं ममता दीदी
ममता दीदी वैसे शादियों में शामिल होना ज्यादा पसंद नहीं करती हैं, लेकिन उनका कहना है कि नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने उनसे काफी अनुरोध किया। ऐसे में वह नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए मुंबई आई हैं।यही नहीं ममता दीदी के फैशन से भी सब वाकिफ हैं कि वह कॉटन की सफेद साड़ी और पैरों में हवाई चप्पल पहने ही नजर आती हैं। ऐसे में यहां भी उनका एकदम सिंपल लुक ही देखने को मिला।

​दिखा सादगी भरा रूप
एक ओर जहां अंबानी अपने हर फंक्शन में हीरे, सोने और क्रिस्टल की कढ़ाई वाले महंगे-महंगे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं, तो उनके मेहमान भी खूब सज-धजकर पहुंच रहे हैं। लेकिन, ममता दीदी एकरंगी बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनकर आईं। जिसे पल्लू पर नीले रंग का बॉर्डर था और पूरा साड़ी पर नीली किनारी थी। ऐसे में इस अपना सादगी भरा रूप दिखाकर सीएम सादगी की मिसाल पेश कर गईं।

नहीं पहना कोई महंगा हार या कंगन
इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ कोई खास गहने या ऐसा कुछ भी नहीं पहना था। वह सोने के चेन, कानों में छोटे-छोटे बूंदे और अंगूठी पहने दिखीं। हां, उन्होंने एक स्मार्ट वॉच भी पहनी थी, पर इसके अलावा सिर से लेकर पांव तक बस उनका हमेशा वाला सादा-सा अवतार देखने को मिला।

खास बुनकर तैयार करता है सीएम की साड़ी
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख चाहे रैली हो या कोई बड़ा इवेंट, उनका ये रूप कभी नहीं बदलता। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी ये साड़ियां बंगाल के धनियाखाली इलाके में बनती है। जिनकी खासियत है कि ये गर्मी में भी हल्की और आरामदायक रहती हैं। ऐसे में इन साड़ियों को ‘ममता साड़ी’ के नाम से भी पहचान मिली है। एक खास बात ये भी है कि वह अपनी साड़ी को खास बुनकर से बुनवाती है और डिजाइन भी खुद बताती हैं।

About bheldn

Check Also

अब भारत ने भी कनाडा के राजदूत समेत 6 राजनायिकों को दिखाया बाहर का रास्ता, इस दिन तक छोड़ना होगा देश

नई दिल्ली, भारत ने कनाडा के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है और उन्हें शनिवार …