Creta में सवार थे उपाध्याय ब्रदर्स, रास्ते में ऐसा हादसा हुआ 4 जिंदगियां उसी में कुचली गईं

जयपुर/राजसमंद

राजस्थान के राजसमंद जिले में गुरुवार को भीषण दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। इस हादसे के बाद की तस्वीरें देखकर ही रौंगटे खड़े जाते हैं। उदयपुर से ब्यावर के रास्ते में क्रेटा कार पर एक पेट्रोल टैंकर के पलट गया और इसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई। परिवार की दो महिला समेत चार लोग कार में ही मारे गए। यह हादसा इतना भीषण था कि कार टैंकर के नीचे आने से बुरी तरह पिचक गई और कार में सवार लोगों के शव भी हादसे में बुरी तरह पिचक गए। यह हादसा राजसमंद- गोमती फोरलेन पर मानसिंह का गुढ़ा गांव के समीप हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया। इस दौरान मौके पर इस हादसे को जितने भी देखा, वह विचलित हो गया।

क्रेटा कार में सवार थे उपाध्याय ब्रदर्स
राजसमंद गोमती फोरलेन पर हुए इस भीषण हादसे ने हर किसी को विचलित कर दिया। पुलिस के अनुसार राजसमंद के केलवाड़ा निवासी उपाध्याय ब्रदर्स दीनबंधु उपाध्याय, पुरुषोत्तम उपाध्याय और पुरुषोत्तम की पत्नी रेणुका, मनसुख देवी क्रेटा कार से उदयपुर से ब्यावर जा रहे थे। इस दौरान मानसिंह का गुढ़ा गांव के समीप यह भीषण हादसा पेश आया। इस दौरान हादसे में पेट्रोल से भरा हुआ टैंकर उनकी कार पर आकर पलट गया। इस हादसे में कार सवार चारों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें दीनबंधु और पुरुषोत्तम सगे भाई थे। जबकि रेणुका पुरुषोत्तम की पत्नी और मनसुख उनकी मां थी।

ओवरटेक कर रहा था पेट्रोल का टैंकर, कार पर पलटा
जानकारी के अनुसार पेट्रोल का टैंकर ओवरटेक करते समय आगे जा रहा था। इस दौरान उसकी एक टैंकर से भिड़ंत हो गई। इसके बाद वह असंतुलित होकर पास में गुजर रही क्रेटा कार पर पलट गया। इसके बाद यह भीषण दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद राजसमंद के कलेक्टर डॉ भंवर लाल सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां लोगों ने बताया कि पेट्रोल का टैंकर कार को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। जिसके चलते यह हादसा हुआ। उधर, पुलिस ने क्रेन मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके बाद जाकर यातायात सुचारू हो पाया।

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …