वॉशिंगटन,
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद जो बाइडेन ने उनसे फोन पर बातचीत की है. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की. हालांकि, व्हाइट हाउस के अधिकारी ने यह नहीं बताया कि दोनों ने किस बारे में बात की. राष्ट्रपति ने पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और बटलर, पेनसिल्वेनिया के मेयर बॉब डैंडोय से भी बात की.
2 सेंटीमीटर से बचे ट्रंप…
ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, इसी दौरान अचानक एक शख्स ने गोलीबारी शुरू कर दी. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हादसे में रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप बाल-बाल बच गए और गोली उनके दाहिने कान को छलनी करते हुए निकल गई. अगर गोली 2 सेंटीमीटर भी अंदर की तरफ आई होती, तो ट्रंप की जान जा सकती थी.जैसे ही पहली गोली चली, ट्रम्प ने कहा, ‘ओह’ और अपने कान को पकड़ लिया, क्योंकि उसके बाद दो और गोलियों की आवाज सुनी जा सकती हैं. इसके बाद ट्रंप नीचे झुक गए. हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “उन्हें ऐसा लगा कि गोली उनके कान के आर-पार हो गई है.”
हमले के बाद ट्रंप…
हमले के कुछ ही देर बाद ट्रंप अपने पैरों पर खड़े हो गए और उन्हें अपने दाहिने हाथ को चेहरे की ओर बढ़ाते हुए देखा जा सकता था. उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था. जब वे वापस उठे और अपनी मुट्ठी बांधी तो भीड़ ने जोश में नारे लगाए. कुछ ही देर बाद उनका काफिला प्रोग्राम वाली जगह से चला गया.
डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के बाद कहा, “मैं यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गोलीबारी पर उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. सबसे अहम बात, मैं रैली में मारे गए और घायल व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. यकीन नहीं होता है कि हमारे देश में ऐसा किया जा सकता है. अभी शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है. मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज आवाज, गोली की आवाज सुनी और तुरंत महसूस किया कि गोली स्किन को चीरती हुई निकल रही है.
हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप को हॉस्पिटल ले जाया गया. थोड़ी देर बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की प्रवक्ता स्टीवन चेउंग (Steven Cheung) ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जघन्य कृत्य के दौरान जल्द कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन को धन्यवाद दिया. वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल सर्विस में उनकी जांच की जा रही है.”