नई दिल्ली,
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टेंशन बढ़ चुकी है. इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम खराब कूटनीतिक एवं राजनीतिक संबंधों के चलते पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार को ही करना है. भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत हो सकता है.
आईसीसी बोर्ड की बैठक कोलंबो में हो रही है, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर स्थिति कुछ हद तक साफ हो सकती है. भारत ने पिछले साल हुए एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके बाद एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत हुआ था. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले यूएई में शिफ्ट हो सकते हैं.
पीसीबी के पूर्व चीफ ने दिया बड़ा बयान!
पीसीबी के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद का भी मानना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की संभावना बेहद कम है. उन्होंने कहा, ‘इसकी बहुत कम संभावना है कि वे पाकिस्तान में खेलने के लिए सहमत होंगे. भारत सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसका काफी दबदबा है. अगर वे पाकिस्तान में अपनी टीम नहीं भेजते हैं तो मुझे लगता है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश भी उनकी राह पर चलेंगे.’
खालिद महमूद 1989 और 1999 में दो बार पाकिस्तान के जूनियर और सीनियर टीम मैनेजर के रूप में भारत जा चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत अगर पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा तो चैम्पियंस ट्रॉफी का राजस्व प्रभावित होगा. इसके आयोजन का खर्च बढ़ेगा और मुनाफा कम होगा.’
उन्होंने कहा, ‘इस स्तर पर आप केवल अपना पक्ष मजबूती से रख सकते हैं और अन्य बोर्डों को अपने पक्ष में करने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं. भारत का आईसीसी में बहुत अधिक दबदबा है, ऐसे में जैसे को तैसा की रणनीति अपनाने से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होगा. जब बीसीसीआई कहता है कि वह अपनी टीम नहीं भेज सकता है और अपने मैच पाकिस्तान के बाहर खेलेगा, तो इससे पाकिस्तान के लिए आईसीसी कार्यक्रम की मेजबानी का उद्देश्य कम हो जाता है.’
पीसीबी ने तैयार किया शेड्यूल लेकिन…
बता दें कि PCB ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर ICC और इसके सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा है. सब जगह से हरी झंडी मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा. इसके अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा. ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. साथ ही शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होगा. भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं. इस सबके बावजूद बीसीसीआई की ओर से भारत की यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप खेला था. तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे श्रीलंका के हाथों 100 रनों से हार मिली थी