10.9 C
London
Thursday, October 16, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयइजरायल में फिलिस्तीनी हमलावर का आतंक... चार लोगों को घोंपा चाकू, हमले...

इजरायल में फिलिस्तीनी हमलावर का आतंक… चार लोगों को घोंपा चाकू, हमले में 1 महिला की मौत

Published on

तेल अवीव,

इजरायल में एक फिलिस्तीनी हमलावर ने रविवार को एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. बाद में वह पुलिस की गोली से मारा गया. तेल अवीव के ठीक बाहर, होलोन शहर में सुबह के व्यस्त समय में चाकूबाजी की यह घटना हुई. इजरायल की एम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि हमलावर ने एक गैस स्टेशन और एक पार्क के पास लोगों पर चाकू से हमला किया.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने एक 66 वर्षीय महिला पर चाकू से कई वार किए, जिसमें उसकी मौत हो गई और दो अन्य वरिष्ठ नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक युवक भी घायल हो गया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर और ड्रोन के साथ व्यापक तलाशी ली. पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी.

हमलावर ने पहले मोशे दयान स्ट्रीट पर एक पार्क के एंट्री गेट पर चाकू से दो लोगों पर हमला किया. इसमें 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 68 वर्षीय एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद वह एक गैस स्टेशन से सटे पास के बस स्टॉप पर गया, जहां उसने 70 साल के एक बुजुर्ग और 26 वर्षीय एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे एक अधिकारी ने हमलावर को गोली मार दी.

वेस्ट बैंक का निवासी था हमलावर
पुलिस ने कहा कि हमलावर वेस्ट बैंक का निवासी था, जिससे इस हमले को फिलिस्तीनी चरमपंथियों द्वारा कराए जाने की संभावना का संकेत मिलता है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल के अंदर घुसपैठ करके हमला किया था और 1200 से अधिक नागरिकों को मार डाला था. इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई और गाजा में विशेष सैन्य अभियान शुरू किया.

पश्चिम एशिया में तनाव काफी बढ़ा
गाजा युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में तनाव काफी बढ़ गया है. इजरायली रक्षा बलों ने गाजा को खंडहर में बदल दिया है और राफा में भी हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है. इस संघर्ष में अब तक 40000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गाजा और राफा से कई लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इजरायल ने इस्माइल हानिया और मोहम्मद दायफ जैसे हमास के शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है.

ईरान-इजरायल युद्ध की है आशंका
पिछले सप्ताह तेहरान में एक हमले में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया और लेबनान में एक उच्च पदस्थ हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर की मौत के बाद इजरायल वर्तमान में कई मोर्चों पर संभावित युद्ध की तैयारी कर रहा है. ईरान ने धमकी दी है कि वह अपनी धरती पर आए मेहमान की हत्या का बदला लेगा. उसने कहा है कि इस बार तेल अवीव और हाइफा समेत कई इलाकों में तबाही मचाएंगे.

Latest articles

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...

भेल लेडीज क्लब ने लगाया बाजार

भेल भोपाल ।बीएचईएल लेडीज क्‍लब द्वारा संचालित मसाला एवं वेलफेयर सेंटर गॉंधी मार्केंट, पिपलानी...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...