तेल अवीव,
इजरायल में एक फिलिस्तीनी हमलावर ने रविवार को एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. बाद में वह पुलिस की गोली से मारा गया. तेल अवीव के ठीक बाहर, होलोन शहर में सुबह के व्यस्त समय में चाकूबाजी की यह घटना हुई. इजरायल की एम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि हमलावर ने एक गैस स्टेशन और एक पार्क के पास लोगों पर चाकू से हमला किया.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने एक 66 वर्षीय महिला पर चाकू से कई वार किए, जिसमें उसकी मौत हो गई और दो अन्य वरिष्ठ नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक युवक भी घायल हो गया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर और ड्रोन के साथ व्यापक तलाशी ली. पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी.
हमलावर ने पहले मोशे दयान स्ट्रीट पर एक पार्क के एंट्री गेट पर चाकू से दो लोगों पर हमला किया. इसमें 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 68 वर्षीय एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद वह एक गैस स्टेशन से सटे पास के बस स्टॉप पर गया, जहां उसने 70 साल के एक बुजुर्ग और 26 वर्षीय एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे एक अधिकारी ने हमलावर को गोली मार दी.
वेस्ट बैंक का निवासी था हमलावर
पुलिस ने कहा कि हमलावर वेस्ट बैंक का निवासी था, जिससे इस हमले को फिलिस्तीनी चरमपंथियों द्वारा कराए जाने की संभावना का संकेत मिलता है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल के अंदर घुसपैठ करके हमला किया था और 1200 से अधिक नागरिकों को मार डाला था. इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई और गाजा में विशेष सैन्य अभियान शुरू किया.
पश्चिम एशिया में तनाव काफी बढ़ा
गाजा युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में तनाव काफी बढ़ गया है. इजरायली रक्षा बलों ने गाजा को खंडहर में बदल दिया है और राफा में भी हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है. इस संघर्ष में अब तक 40000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गाजा और राफा से कई लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इजरायल ने इस्माइल हानिया और मोहम्मद दायफ जैसे हमास के शीर्ष कमांडरों को मार गिराया है.
ईरान-इजरायल युद्ध की है आशंका
पिछले सप्ताह तेहरान में एक हमले में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया और लेबनान में एक उच्च पदस्थ हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर की मौत के बाद इजरायल वर्तमान में कई मोर्चों पर संभावित युद्ध की तैयारी कर रहा है. ईरान ने धमकी दी है कि वह अपनी धरती पर आए मेहमान की हत्या का बदला लेगा. उसने कहा है कि इस बार तेल अवीव और हाइफा समेत कई इलाकों में तबाही मचाएंगे.