कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हमले को बीजेपी और लेफ्ट से जोड़ दिया है। राजभवन में एक समारोह में शामिल होने पहुंची ममता बनर्जी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हमले के लिए बीजेपी और लेफ्ट पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि बुधवार रात को आरजी कर में जो क्षति हुई है जिन्होंने यह तांडव किया है वे आरजी कर के छात्र आंदोलन से जुड़े नहीं हैं। वे बाहर के लोग हैं, मैंने जितनी वीडियो देखी है, उसमें किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं। वे बीजेपी के लोग हैं, और कुछ लोगों के हाथ में सफेद लाल झंडे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि तांडव वाम और राम (Baam And Ram Did) ने यह किया है।
अब हमारे पास नहीं है केस
ममता बनर्जी ने कहा कि अब केस हमारे हाथ में नहीं हैं CBI के हाथ में हैं, आपको कुछ बोलना है तो CBI को बोलें, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गुरुवार की रात लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की थी। लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना के बाद देश भर में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। इसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने पीआईएल पर सुनवाई करते हुए मामला सीबीआई को सौंप दिया था। मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद 14 अगस्त की रात में भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हमला बोला था।
ममता ने पुलिस की ठोंकी पीठ
ममता बनर्जी ने कहा कि कल पुलिस पर भी आक्रमण हुआ। पुलिस के लोगों पर बहुत आक्रमण हुआ लेकिन मैं उन्हें साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने धीरज नहीं खोया। उन्होंने शांति के लिए किसी को चोट नहीं पहुंचाई। ममता बनर्जी के बयान पर JDU नेता के सी त्यागी ने हमला बोला है। त्यागी ने कहा कि ममता बनर्जी के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वे मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य नहीं बची, उनकी नारी संवेदनाएं मर चुकी हैं।
तीन एफआईआर, नौ अरेस्ट
कोलकाता पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पर हमले के मामले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। इसके बाद पुलिस ने सामने आए वीडियो के आधार पर कुल 46 चेहरों को जांच के दायरे में शामिल किया है। पुलिस ने इनमें से नौ को हिरासत में लेने के बाद अरेस्ट किया है। 14 अगस्त की रात को भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर अटैक किया था और इमरजेंसी वार्ड को तोड़ दिया था। भीड़ के हमले में मेडिकल कॉलेज को काफी नुकसान पहुंचा था।