आगरा ,
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां स्कूटी से जा रही एक लड़की से दो बाइक पर सवार पांच बदमाश छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब तीन किलोमीटर तक लड़की का पीछा किया, अश्लील कमेंट्स किए और स्कूटी से गिराकर उसका किडनैप करने की कोशिश की. इतना ही नहीं बाइक सवार मनचलों ने लड़की को धमकाया भी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाश पुरानी मंडी से लड़की के पीछे लगे थे. लड़की उनसे बचने के लिए विक्टोरिया पार्क होते हुए यमुना किनारा रोड की तरफ भागी. हाथी घर के पास युवकों को छेड़छाड़ करता देख वहां से गुजर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजीव ने उन्होंने देखा और लड़की को बचाने का प्रयास किया.
स्कूटी पर सवार लड़की से बाइक सवार युवकों ने की छोड़छाड़
ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजीव ने जब बदमाशों को समझाने की कोशिश की तो दोनों आरोपी राजीव कुमार से भिड़ गए. राजीव कुमार ने तुरंत ही छत्ता चौकी पर तैनात इंचार्ज से संपर्क किया और सारी घटना बताई. तुरंत ही थाने की फोर्स युवकों के पीछे लग गई और घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वीडियो के आधार पर गुदड़ी मंसूर खां के यूसुफ और हींग की मंडी के फिरोज को गिरफ्तार किया है. दूसरी बाइक पर सवार सिंघी गली के फैजान और दो अन्य की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया अन्यों की तलाश जारी
इस घटना पर एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रभारी प्राची चौधरी ने बताया कि दो आरोपियों को धारा 296 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया है अन्यों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक नंबर UP 80 fd 5852 को भी जब्त कर लिया गया है.