20.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यमोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चलेगा बुलडोजर, अयोध्या गैंगरेप केस के...

मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चलेगा बुलडोजर, अयोध्या गैंगरेप केस के आरोपी पर बड़ा एक्शन

Published on

अयोध्या:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप केस के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के खिलाफ एक्शन तेज है। इस क्रम में रेप आरोपी मोईद खान के ठिकानों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। रेपिस्ट मोहम्मद मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर आज 11 बजे से बुलडोजर एक्शन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसकी तैयारी की जा रही है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चलने वाले बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों को खाली करवाया गया है। अयोध्या गैंगरेप केस में समाजवादी पार्टी नेता का नाम सामने आया था। इसको लेकर प्रदेश में राजनीति खूब गरमाई रही है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अयोध्या के भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी पूरी की गई है। एसडीएम सोहावल ने इस संबंध में जानकारी दी है। एसडीएम ने कहा कि आज सुबह लगभग 11 बजे आरोपी मोईद खान के कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक बैंक का कार्यालय भी है। कार्रवाई से पहले सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है।

खाली कराई गई है बिल्डिंग
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खाली कराए जाने की कार्रवाई पूरी की गई है। कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने कार्यालय को खाली कर दिया है। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का करीब एक तिहाई भाग को बुलडोजर से ढहाया जाएगा। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए जाने का आरोप है। गैंगरेप आरोपी मोईद खान की बेकरी पर भी बुलडोजर एक्शन हो चुका है। आरोपी मोईद खान और राजू खान के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा चुका है। रिपोर्ट का इंतजार है।

30 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पुराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी की दुकान चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 12 साल की लड़की से गैंगरेप के आरोप में अरेस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि मोईद और राजू खान ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ रेप किया। इस वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद घटना का खुलासा हुआ। अब इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...