‘बीते 10 दिन में कुछ भी ठोस नहीं हुआ…’, CBI जांच पर बोले कोलकाता कांड की पीड़िता के पिता

कोलकाता,

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के पिता ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को लेकर कहा कि हमारी उनसे अभी तक कोई बात नहीं हुई है. जिस दिन ये घटना हुई, उन्होंने हमें बुलाया था, लेकिन छात्रों ने हमें वहां जाने से मना कर दिया. हालांकि संदीप घोष घटनास्थल पर आए थे, लेकिन हमने उनसे बात नहीं की.

सीबीआई जांच को लेकर पीड़िता के पिता ने कहा कि CBI देश की सबसे बड़ी एजेंसियों में से एक है, लेकिन जब से उन्होंने इस केस को अपने हाथ में लिया है, तब से 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पिछले 10 दिनों में अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं आया है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि वे जल्द से जल्द कार्रवाई करें और सख्त सजा दें.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की अनियमितताओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, तो उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन हमने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है.

 

About bheldn

Check Also

‘जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे’, सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

नई दिल्ली, रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह …