नई दिल्ली
बीजेपी वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बार मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘मालदीव सिंड्रोम’ बांग्लादेश में चुपचाप फैल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में BLiTZ के एक लेख को लिंक भी शेयर किया है। उन्होंने आगे लिखा कि आने वाले 25 वर्षों के लिए ‘शानदार’ मोदी विरासत: जब कई पड़ोसी भारत को घेर लेंगे और हमारे विभाजन के लिए काम करेंगे।
क्या है इस लेख में
9 मार्च को एक लेख छपा था जिसमें भारत के बांग्लादेश और मालदीव के साथ रिश्तों पर बात हुई है। लेख में बताया गया है कि लेख में दावा किया गया है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) का ‘इंडिया आउट’ आंदोलन, साल की शुरुआत में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू द्वारा चलाए गए ‘इंडिया आउट’ अभियान जैसा ही है। बता दें कि इससे पहले ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं।
पीएम मोदी की पहले भी कर चुके हैं आलोचना
मंगलवार को ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर प्रधानमंत्री अपने 75वें जन्मदिन तक रिटायरमेंट की घोषणा नहीं करते हैं, तो उन्हें अन्य तरीकों से पद से हटा दिया जाएगा।सुब्रमण्यम स्वामी एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यदि मोदी आरएसएस प्रचारक के संस्कार के प्रति प्रतिबद्ध होकर 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन के बाद मार्गदर्शन मंडल में जाने के लिए रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करते हैं तो वे अन्य तरीकों से अपनी पीएम कुर्सी खो देंगे।