नई दिल्ली,
राजस्थान के अलग-अलग हिस्से में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बीच बुधवार को हुई भारी बारिश में एक कार पर नीम का पेड़ गिर पड़ा. इस हादसे में सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल की मौत हो गई. यह हादसा जयपुर ग्रामीण इलाके में हुआ और इससे पूरा गांव सदमे में है.
मृतक की पहचान प्रकाशचंद मीणा के रूप में हुई है, जो एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे. घटना के वक्त वे अपने घर से स्कूल जा रहे थे. झमाझम बारिश के चलते नीम का पेड़ कमजोर हो गया और अचानक उनकी कार के ऊपर आ गिरा. पेड़ इतना भारी और विशालकाय था कि कार की छत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और मीणा का शव कार में ही फंस गया.
क्रेन की मदद से हटाया गया पेड़
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन पेड़ इतना बड़ा था कि उसे हटा पाना मुश्किल था. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और क्रेन मंगवाई गई. जब पेड़ को हटाया गया और मीणा को कार से बाहर निकाला गया, तब तक वे दम तोड़ चुके थे.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया
क्रेन की मदद से पेड़ को हटाकर शव को बाहर निकाला गया और पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया.. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है. प्रिंसिपल की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
प्रिंसिपल की मौत से शोक में लोग
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाशचंद मीणा के निधन ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनके छात्रों और साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मसलन, इस हादसे के बाद लोगों का कहना है कि इस बारिश के मौसम में सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर पर बारिश के मौसम में पेड़ कमजोर हो जाते हैं और आमतौर पर यह हादसा देखने को मिलता है. पहले भी इस तरह के कई हादसे सामने आए हैं.