श्रीनगर:
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के प्रचार का आगाज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रामबन की रैली में बीजेपी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैलाई है। जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने इसके बाद बीजेपी के साथ आरएसएस को भी निशाने पर लिया और कहा कि ये लोग हिंसा, डर फैला रहें हैं। देश में लड़ाई दो चीजों की ही है, नफरत और मोहब्बत। हमने नारा दिया है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। नफरत को मोहब्बत से हराया जाता है। पहले मोदी सीना चौड़ा कर के आते थे और वैसे नहीं आते हैं। राहुल गांधी ने उनकी एक्टिंग करके बताया। राहुल गांधी ने कहा कि देश में पहली बार स्टेटहुड छीना गया।
कुछ ही दिनों हटा देंगे मोदी सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड मिले फिर चुनाव हो, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती. बीजेपी चाहे न चाहे लेकिन हम इतना दबाव डालेंगे कि बीजेपी को स्टेटहुड देना ही होगा। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव ने नरेंद्र मोदी को डायरेक्ट मैसेज दे दिया कि भगवान आम जनता से बात करता है और भगवान आम जनता की राय सुनकर काम करता है। राहुल ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी को साइकोलॉजिकल उड़ा दिया है। मैं संसद में उनके सामने बैठता हूं, उनका कॉन्फिडेंस गायब हो गया है। उन्होंने पहले कहा कि जाति जनगणना नहीं होगी।हमने कहा कि जाति जनगणना होगी उसके बाद अब आरएसएस वाले कह रहे हैं जाति जनगणना होगी। बस अब थोड़ा सा समय बचा है, मोदी सरकार को हटा देंगे।
फारुक अब्दुल्ला हुए खुश
राहुल गांधी की रामबन रैली में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की रैली पर खुशी जताई। वे गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि जो यह कहते थे कि हम पाकिस्तानी और खालिस्तानी हैं। यह उनके मुंह पर थप्पड़ है। अगब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन मजबूरी नहीं, जरूरी है। इससे पहले बीजेपी ने दोनों दलों के अलायंस को मजबूरी करार दिया था। अब्दुल्ला ने कहा यह गठबंधन देश के लिए अच्छा है।