— बीएचईएल भोपाल यूनिट में ज्ञानार्जन सप्ताह का समापन
भोपाल।
हमें हर दिन नया सीखना है, संस्थान के अनुरूप सतत सीखते रहना होगा, तभी बाज़ार में प्रतिस्पर्धा की दौड़ में सफल हो सकते है। यह बात बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन ने ज्ञानार्जन सप्ताह के समापन के मौके पर कही। इस सप्ताह का आयोजन 5 से 11 सितम्बर आयोजन किया गया था।उन्होंने ज्ञानार्जन सप्ताह की विषय वस्तु की सराहना करते हुए कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्य के अलावा व्यापारिक वातावरण पर भी नज़र बनाए रखें। उन्होने निरंतर सुधार पर बल दिया।
इस अवसर पर बिरेन्द्र कुमार सिंह महाप्रबंधक (मासं) ने अपने स्वागत उदबोधन में बीएचईएल ज्ञानार्जन सप्ताह के महत्व और इसके उपलक्ष्य में कराये गए विभिन्न गतिविधियों, तकनीकी विषयक वेबिनार्स और प्रतियोगिताओं के विषय में साझा किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता किरण गवाण्डे और शंकर कदम, मुम्बई डब्बावाला थे। उन्होंने अपने 130 वर्ष पुरानी संस्थान के लगातार उपलब्धियों के लिए प्रबंधन सूत्रों को बहुत ही सहज और रोचक तरीके से साझा किया।
इस वर्ष मानव संसाधन विकास केंद्र के शीर्ष प्रबंधन के सहयोग से कई व्याख्यान, कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें न्यूक्लियर पावर प्लांट सिनारियों, वुमेन्स वित्तीय एम्पोवरमेंट कार्यक्रम,थ्री फेस कोलक्त्ता मेट्रो प्रोजेक्ट पर महत्वपूर्ण ऑनलाइन व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का परिकल्पन और सफल निष्पादन बिरेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक (मासं) के मार्गदर्शन में अपर महाप्रबंधक(मासंवि केंद्र), स्वागता एस सक्सेना के अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति सिंह, प्रबन्धक(मासंवि केंद्र) एवं उमेश कुमार सावले, प्रबन्धक(मासंवि केंद्र) के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक(मासंवि केंद्र) स्वागता एस सक्सेना के द्वारा किया गया।