भोपाल।
फंदा ब्लॉक भोपाल के जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत एवं उपाध्यक्ष मलखान सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 25 जनपद सदस्यों ने जनपद कार्यालय फंदा से पैदल मार्च करते हुए हुजूर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर फंदा ब्लॉक क्षेत्र के किसने की अति वृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी को सौंपा। जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत ने बताया कि पिछले समय हुई भारी बारिश के कारण फंदा ब्लॉक के किसानों की फासले सोयाबीन, धान, मक्का तथा अन्य फसलों चौपट होने के कारण किसान को काफी नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई करने के लिए सर ही फसलों का सर्वे कराया जाए ताकि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके।मुआवजा मिले और वहां गेहूं की फसल की बुबाई कर सके। सोयाबीन की कटाई हो रही है 90 फीसदी फैसलें खराब हो गई हैं। इस अवसर पर जनपद सदस्य हेमा विनोद नगीना, सरपंच रतन सिंह एवं फंदा ब्लॉक के 24 जनपद सदस्य उपस्थित थे।