फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे रोहित बल के निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया है. कश्मीर से आए रोहित ने इंडियन फैशन को दुनियाभर में अलग पहचान दिलाई थी. उनके जाने से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और फैशन की दुनिया से जुड़े सितारे भी दुखी हैं. डिजाइनर का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को दिल्ली में हुआ.
रोहित बल के अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे
रोहित बल का अंतिम संस्कार उनके भाई ने किया. यहां फैशन डिजाइनर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी पहुंची थीं. स्मृति के अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल, FDCI के प्रेसीडेंट सुनील सेठी संग बहुत-से मॉडल्स और डिजाइनर जैसे रोहित गांधी और वरुण बहल भी पहुंचे. दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में रोहित बल का अंतिम संस्कार हुआ. यहां स्मृति ईरानी को डिजाइनर के परिवार से मिलते और शोक जताते देखा गया.
डिजाइनर की याद में उनके परिवार ने सोमवार को शाम 4 बजे प्रार्थना सभा भी रखी है. ये सभा दिल्ली के साई इंटरनेशनल सेंटर में की जाएगी. रोहित बल के अचानक हुए निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. बताया गया था कि डिजाइनर को दिल से जुड़ी बीमारी थी, जिसके चलते वो एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. अपनी बीमारी के चलते उन्होंने फैशन की दुनिया से दूरी बना ली थी. हालांकि पिछले ही साल उन्होंने इंडस्ट्री में कमबैक किया था.
सलमान ने दी श्रद्धांजलि
इस बीच सुपरस्टार सलमान खान ने भी डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट शेयर की है.
2024 में किया था आखिरी शो
लैक्मे फैशन वीक 2024 में रोहित बल ने अपना आखिरी शो किया था. यहां उनके बनाए डिजाइनर आउटफिट को पहनकर अनन्या पांडे ने रैंप वॉक की थी. अनन्या, रोहित की शोस्टॉपर थीं. रैंप पर एक्ट्रेस संग रोहित बल ने भी वॉक किया था, जहां उन्हें लड़खड़ाते देखा जाएगा. रोहित यहां काफी कमजोर भी नजर आए थे. डिजाइनर के निधन की खबर पर उनके करीबियों को विश्वास नहीं हो रहा है. प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया कि जब उन्हें ये खबर मिली तब उन्होंने रोहित के डिजाइन किए कपड़े ही पहने हुए थे. ये खबर उनके लिए बेहद शॉकिंग थी.