लॉरेंस के गुर्गे रोहित गोदरा की धमकी से फिर राजस्थान में हड़कंप, मांगी एक करोड़ की फिरौती

झुंझुनूं

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदरा के नाम की एक बार फिर एंट्री हो गई है। झुंझुनूं में शहर थाना कोतवाली में वीरेन्द्र नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस शख्स ने प्रवीण नाम के एक युवक को गैंगस्टर रोहित गोदरा को धमकी दी है। वीरेंद्र ने धमकी भरा वॉट्सअप कॉल और मैसेज कर फिरौती में एक करोड़ रुपए मांग की है।

पहले दिन सामान्य बातचीत कर दी धमकी
शहर कोतवाल पवन चौबे के मुताबिक, झुंझुनूं शहर में वार्ड नंबर 46 निवासी प्रवीण नामक व्यक्ति की ओर से दी गई है। रिपोर्ट में वॉट्सअप नंबरों को दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि उसके पास 29 अक्टूबर को इन नंबरों पर कॉल आया था जिसमें किसी वीरेन्द्र नामक व्यक्ति ने अपने आपको गैंगस्टर रोहित गोदरा का आदमी बताया। कॉल करने वाले पहले उससे सामान्य बात की। बाद में ऑडियो मैसेज आया, जिसमें धमकी भी दी गई।

दूसरे दिन आए कॉल में धमकी देकर 50 लाख की मांग
इसके बाद 30 अक्टूबर को दोपहर में आए कॉल में आरोपी ने उससे 50 लाख रुपए की मांग की तो उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। शहर कोतवाल पवन चौबे के मुताबिक, दी गई रिपोर्ट में पीडि़त ने उल्लेख किया है कि तीस अक्टूबर की शाम को फिर एक ऑडियो संदेश आया। इसमें धमकी देते हुए कहा कि उसे सब पता है, उसने जानकारी कर ली है तुम गौ सेवक नहीं हो बल्कि प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते हो। आरोपी ने उसे चार दिन का समय दिया और जान से मारने की धमकी दी।

तीसरे दिन आई कॉल में फिर जान बख्शने के नाम पर मांगे एक करोड़
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी का 31 अक्टूबर की शाम फिर से उन्हीं नम्बरों से व्हाटॅसअप कॉल और वॉयस कॉल आया। इस दौरान आरोपी ने उसे 5 दिन का समय देते हुए जान बख्शने के नाम पर एक करोड़ रुपए की मांग की। रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त का कहना है कि आरोपी ने मांग पूरी नहीं करने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले को खंगालने में जुट गई है।

About bheldn

Check Also

‘इल्तिजा हमेशा भारत के खिलाफ बोलती हैं’, हिंदुत्व को लेकर PDP नेता के बयान पर बीजेपी भड़की

जम्मू , पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा था कि ‘हिंदुत्व’ …