हैदराबाद
यश धुल की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचाने वाले आंध्र प्रदेश के शेख रशीद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी धूम मचा दी है। 20 साल के शेख रशीद ने एलीट ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश के लिए 203 रनों की दमदार पारी खेलकर करियर का पहला दोहरा शतक अपने नाम किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 378 गेंद का सामना करते हुए 28 चौके भी लगाए। शेख रशीद ने साल 2022 में आंध्र प्रदेश के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
शेख रशीद यश धुल के साथ अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तान थे। दमदार बैटिंग के साथ शेख रशीद शानदार लेग ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में शेख रशीद ने अहम भूमिका निभाई थी। शेख रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 94 रनों की दमदार पारी खेली थी। अंडर-19 विश्व कप में शेख रशीद ने 50 से ज्यादा की औसत से 201 रन बनाए थे।
लिस्ट ए और टी20 में दिखा चुके हैं कमाल
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलाव शेख रशीद लिस्ट ए और टी20 फॉर्मेट में अपना कमाल दिखा चुके हैं। लिस्ट ए में शेख रशीद ने 8 मैच में 62 रन बना पाए हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में 10 मैच में 296 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 100 रन का है। टी20 में एक शतक के साथ उनके एक फिफ्टी भी दर्ज है।
आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं शेख रशीद
आंध्र प्रदेश के लिए खेलने वाले शेख रशीद को इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, उन्हें सीएसके के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद है कि मेगा ऑक्शन में इस बार अगर वे बिकते हैं निश्चित रूप से उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।