कंगारुओं बचकर रहना… फैंस के लिए खुशखबरी, कभी भी ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर सकते रोहित शर्मा

नई दिल्ली

भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार माता-पिता बने हैं। शुक्रवार, 15 नवंबर को उनके घर एक नन्हा राजकुमार आया है यानी उनके यहां बेबी बॉय हुआ है। रोहित और रितिका की पहले से ही एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है। समायरा का जन्म 2018 में हुआ था। रोहित ने रितिका का इस खास समय में साथ देने के लिए पितृत्व अवकाश लिया है। इस दौरान वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अभ्यास सत्रों में शामिल नहीं हो पाए।

हालांकि इस बात की जानकारी पहले से ही थी कि रोहित जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। इसके चलते बीजीटी के पहले यानी पर्थ टेस्ट में उनके खेलने को लेकर कुछ भी साफ नहीं था। लेकिन अब रोहित शर्मा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ सकते हैं और पहले टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध कर सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना थोड़ी कम लग रही है। लेकिन यह पूरी तरह से अब तक रूल्ड आउट नहीं हुआ है।

पर्थ टेस्ट में कौन होगा भारत का कप्तान?
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को पहले ही साफ कर दिया था कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे तो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। बता दें कि इससे पहले बुमराह ने टेस्ट में भारत की सिर्फ एक बार कप्तानी की है।

22 नवंबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर यानी शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां चरम पर हैं। खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

About bheldn

Check Also

संन्यास लेते ही करने लगा SBI में नौकरी, टीम इंडिया के लिए खेल चुका छह मैच

आजकल भारतीय क्रिकेटर्स संन्यास लेने के बाद या तो क्रिकेट कोच बन जाते हैं या …