रविवार को मेला देखने पहुंचे 20 हजार से ज्यादा शहरवासी, सुमधुर गीतों से गुलजार हुआ मंच

– भोजपाल महोत्सव मेला: द ग्रेट जैमिनी सर्कस, चांद तारा साहित 60 से ज्यादा झूले लोगों में भर रहे रोमांच

भोपाल

राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को भारी भीड़ रही। इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे। लोगों ने मेले में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ ही अलग-अलग स्टालों पर पहुंचकर सामानों की खरीदारी की।

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि बच्चों को जंगलबुक में नदी, पहाड़, झरना, मोंगली और उसके दोस्त देखने को मिल रहे हैं। महिला और युवाओं के लिए रफ्तार की दुनिया का देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस और चांद तारा रोमांच भर रहे हैं।

सांस्कृतिक आयोजनों में बालीबुड नाइट की प्रस्तुति
मेले में चल रहे सांस्कृतिक आयोजनों में शनिवार और रविवार को बॉलीबुड नाइट की प्रस्तुति दी गई। शनिवार को सुर शंकरा म्यूजिकल गु्रप द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम, तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे, प्यार झूठा ही सही दुनिया को दिखाने आजा, जब छाये मेरा जादू, सारा ज़माना हसीनों का दीवाना जैसी सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। रविवार को अनिरुद्व म्यूजिकल बैंड द्वारा बॉलीवुड नाइट में नए पुराने गीतों की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालक महेंद्र नामदेव और अखिलेश नागर ने बताया कि मेला में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों द्वारा नृत्य-गान, सूफी नाइट, भोजपुरी सांग्स, बॉलीबुड कलाकारों के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

मेले में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक
मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। यहां भारतीय संस्कृति की झलक आंगतुकों को देखने को मिलेगी। लोगों के मनोरंजन के लिए इस वर्ष और बेहतर प्रयास किए गए हैं। यहां रशियन और अफ्रीकन कलाकारों के साथ द ग्रेट जैमिनी सर्कस में हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं।

About bheldn

Check Also

खेल हमें परस्पर जोड़ने का काम करते हैं: टीएस मुरली

हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई क्रिकेट …