झालावाड़,
राजस्थान के झालावाड़ में हुए दिल दहला देने वाले चार मौतों के मामले में नया मोड़ आया है. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिससे नया खुलासा हुआ है. मरने से पहले शख्स ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी पत्नी ने उसे फंसाने के लिए यह खूनी खेल शुरू किया और मौत के डर से वह भी इसमें शामिल हो रहा है.
दरअसल, यह सुसाइड नोट मृतक नागूसिंह ने मरने से पहले लिखा है. इसमें उसने लिखा है कि जब मैं उठा तो देखा कि मेरी पत्नी ने फांसी लगा ली है और छोटे बेटे को भी मार दिया है. मैं भी फांसी लगाने को मजबूर हूं, क्योंकि मेरे बीच इस बारे में बात हुई थी. उसके माता-पिता और गोवर्धन सिंह बेदल को भी इस बारे में पता है. पत्नी के परिजनों ने धमकी दी थी कि अगर उन्हें कुछ हुआ, तो वे हम पिता-पुत्र को जिंदा जला देंगे.
सुसाइड नोट में आगे लिखा, इसलिए मैं अपने बड़े बेटे को भी फांसी पर लटका रहा हूं. साथ ही उसने गवाही के लिए कुछ पड़ोसियों और परिचितों के नाम भी सुसाइड नोट में लिखे हैं. उसने सुसाइड नोट में मोबाइल में धमकी की रिकॉर्डिंग होने की बात भी लिखी है. पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. पति-पत्नी में कई दिनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा चल रहा था. हालांकि पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट समेत सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.