कानपुर,
यूपी के कानपुर में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की उसी के घर में हत्या कर दी गई. विधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव में शुक्रवार को 16 साल की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक स्नेहा सिंह अपने घर के कमरे में खून से लथपथ पाई गई थी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.
घर में गोली मारकर छात्रा की हत्या
दरअसल शुक्रवार सुबह करीब 11:20 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और आस-पड़ोस के लोग दौड़कर कमरे में पहुंचे जहां स्नेहा सिंह खून से सनी हालत में बेड पर पड़ी हुई थी. उसे तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही बिधनू पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को मृतक छात्रा के परिवार से कोई साफ जानकारी नहीं मिल सकी. परिवार का कहना है कि उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी और जब वो कमरे में पहुंचे तो श्रेया बेड पर खून से लथपथ मिली.
हत्या या ऑनर किलिंग
वहीं इस वारदात को लेकर डीसीपी (साउथ) अंकित शर्मा ने कहा कि जिस 12 बोर की बंदूक से गोली चली है, वह घटनास्थल से गायब है. परिवार के अनुसार, श्रेया के पिता विनय सिंह की किसी से दुश्मनी थी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बाहरी व्यक्ति ने हत्या की है या यह ऑनर किलिंग का मामला है. बता दें कि झूठी शान के लिए अपनों द्वारा की गई हत्या को ही ऑनर किलिंग कहा जाता है.
पुलिस इस बात पर भी ध्यान दे रही है कि परिवार के अनुसार, गोली उनके घर के अंदर चली, तो बाहरी व्यक्ति हत्या कैसे कर सकता है. इसके अलावा, जिस बंदूक से गोली चली, वह गायब है, जो इस हत्या को और पेचीदा बना रहा है. हालांकि पुलिस ऑनर किलिंग की थ्योरी से भी इनकार नहीं कर रही है. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद, आपसी दुश्मनी और दुर्घटनावश गोली चलने जैसे एंगल पर भी जांच हो रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.